A
Hindi News महाराष्ट्र औरंगाबाद में ऑपरेशन के बाद बच्ची को नहीं आया होश, परिजनों ने अस्पताल में की तोड़-फोड़

औरंगाबाद में ऑपरेशन के बाद बच्ची को नहीं आया होश, परिजनों ने अस्पताल में की तोड़-फोड़

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में MGM सरकारी अस्पताल के सामने स्थित इंटरनेशनल हॉस्पिटल में ऑपरेशन के बाद बच्ची के होश में न आने से बवाल मच गया। गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में जमर हंगामा किया और तोड़-फोड़ की।

मारपीट की घटना CCTV में कैद।- India TV Hindi मारपीट की घटना CCTV में कैद।

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में MGM सरकारी अस्पताल के सामने स्थित इंटरनेशनल हॉस्पिटल में ऑपरेशन के बाद बच्ची के होश में न आने से बवाल मच गया। गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में जमर हंगामा किया और तोड़-फोड़ की। दरअसल शुक्रवार की रात बच्ची को अस्पताल में ऑपरेशन के लिए एडमिट करवाया गया था। लेकिन ऑपरेशन के बाद जब बच्ची होश में नहीं आई तो परिजन इस बात पर भड़क गए और अस्पताल में तोड़-फोड़ करने लगे। यह पूरी घटना अस्पताल में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। वीडियो में परिजन अस्पताल में तोड़फोड़ करते साफ दिखाई दे रहे है। रिसेप्शन में भी तोड़-फोड़ की गई। स्ट्रेचर भी तोड़ दिया गया है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को अपने कंट्रोल में लिया। हालांकि अस्पताल में तोड़फोड़ होने से काफी नुकसान हुआ है। घटना के बाद मरीज के परिजन मौके से फरार हो गए।