A
Hindi News महाराष्ट्र शरद पवार से मिलने के बाद राकांपा के दो नेताओं ने कहा, कोई नाखुश नहीं है

शरद पवार से मिलने के बाद राकांपा के दो नेताओं ने कहा, कोई नाखुश नहीं है

राकांपा प्रमुख शरद पवार द्वारा अपने पोते पार्थ पवार को सार्वजनिक रूप से ‘अपरिपक्व’ कहे जाने के दो दिन बाद पार्टी के दो नेताओं ने शुक्रवार को पार्टी प्रमुख से भेंट की। दोनों नेता उपमुख्यमंत्री और पवार के भतीजे तथा पार्थ के पिता अजित पवार के करीबी माने जाते हैं।

after meeting Sharad pawar NCP's two minister said, nobody is unhappy- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO after meeting Sharad pawar NCP's two minister said, nobody is unhappy

 मुंबई, 14 अगस्त (भाषा) राकांपा प्रमुख शरद पवार द्वारा अपने पोते पार्थ पवार को सार्वजनिक रूप से ‘अपरिपक्व’ कहे जाने के दो दिन बाद पार्टी के दो नेताओं ने शुक्रवार को पार्टी प्रमुख से भेंट की। दोनों नेता उपमुख्यमंत्री और पवार के भतीजे तथा पार्थ के पिता अजित पवार के करीबी माने जाते हैं। गौरतलब है कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच सीबीआई से कराने की पार्थ की मांग को लेकर शरद पवार ने सार्वजनिक रूप से उन्हें डांट दिया था। महाराष्ट्र के सामाजिक न्याय मंत्री धनंजय मुंडे और रायगढ़ से राकांपा सांसद सुनील तटकरे ने यशवंतराव चव्हाण केन्द्र में शरद पवार से मुलाकात की। पार्टी प्रमुख से मिलने के बाद दोनों नेताओं ने कहा कि कोई नाखुश नहीं है। राकांपा सांसद और शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले तथा तटकरे की बेटी व राज्य सरकार में मंत्री अदिति भी बैठक में मौजूद थीं। राकांपा प्रमुख ने बुधवार को कहा था कि वह सीबीआई जांच की अपने पोते की मांग को ‘‘कोई महत्व नहीं देते हैं।’’ पवार ने पार्थ को ‘‘अपरिपक्व’’ भी बताया था। इस घटना के बाद महाराष्ट्र के राजनीतिक हलके में अटकलें लगायी जा रही थीं कि पवार परिवार में सबकुछ ठीक नहीं है। पार्थ पर शरद पवार की टिप्पणी को लेकर क्या अजित पवार नाराज हैं, यह पूछने पर तटकरे और मुंडे दोनों ने ‘ना’ में जवाब दिया। तटकरे ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘कोई नाराज नहीं है। अजित दादा अपने काम में व्यस्त हैं। वह फिलहाल पुणे में कोविड-19 के संबंध में बैठकें कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘सभी अपने काम में व्यस्त हैं ऐसा कुछ नहीं हुआ है।’’ मुंडे ने कहा कि उन्होंने अपने विभाग के संबंध में शरद पवार से चर्चा की। पार्टी प्रमुख की टिप्पणी पर अजित पवार नाराज है, ऐसा सवाल करने पर उन्होंने कहा, ‘‘कोई नाखुश नहीं है।’’