A
Hindi News महाराष्ट्र चुनाव के बाद महायुति सरकार का ऐलान, वक्फ बोर्ड को देगी 10 करोड़ रुपये का फंड

चुनाव के बाद महायुति सरकार का ऐलान, वक्फ बोर्ड को देगी 10 करोड़ रुपये का फंड

चुनाव में बड़ी जीत के बाद महायुति सरकार ने अल्पसंख्यकों के लिए बड़ा ऐलान किया है। सरकार वक्फ बोर्ड को देगी 10 करोड़ रुपये का फंड देने जा रही है।

महायुति सरकार ने लिया बड़ा फैसला।- India TV Hindi Image Source : PTI महायुति सरकार ने लिया बड़ा फैसला।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में जीत के बाद महायुति गठबंधन में सीएम पद को लेकर चर्चाें जारी हैं। इस बीच महायुति की सरकार ने फैसले लेने भी शुरू कर दिए हैं। चुनाव के बाद महाराष्ट्र की महायुती सरकार ने वक्फ बोर्ड को तत्काल 10 करोड़ का फंड देने का ऐलान किया है। इस फैसले के लिए गवर्नमेंट रेजोल्यूशन (GR) भी लागू हो गया है। आपको बता दें कि महाराष्ट्र राज्य वक्फ बोर्ड को मजबूत करने के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुल 20.00 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

2 करोड़ रुपये दिए जा चुके

महाराष्ट्र सरकार ने वित्तीय वर्ष 24-25 में अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए वक्फ बोर्ड को 10 करोड़ रुपये आवंटित करने का निर्णय लिया था। चुनाव से पहले जून में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने संभाजीनागर में वक्फ बोर्ड को 2 करोड़ रुपये दिए थे। वहीं, शेष धनराशि बाद में जारी करने का वादा किया था। कहा गया था कि इस राशि को दिया जाएगा या नहीं इसे लेकर कहा गया था कि विचार होगा।

तत्काल आवंटन की घोषणा 

अब महाराष्ट्र सरकार ने राज्य वक्फ बोर्ड को 10 करोड़ रुपये के तत्काल आवंटन की घोषणा की है। इस संबंध में अल्पसंख्यक विभाग द्वारा एक गवर्नमेंट रेजोल्यूशन (GR) जारी किया गया है। देखा जाए तो चुनाव प्रचार के दौरान महायुति सरकार में भाजपा ने वक्फ भूमि के प्रबंधन को लेकर चिंता जताई थी।हालांकि, चुनावी नतीजे के बाद, महायुति सरकार ने वक्फ बोर्ड के कामकाज और बुनियादी ढांचे को बढ़ाने के लिए फंड को मंजूरी दे दी है। महाराष्ट्र सरकार ने वित्तीय वर्ष 24-25 में अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए वक्फ बोर्ड को 10 करोड़ रुपये आवंटित करने का निर्णय लिया था।

ये भी पढ़ें- उद्धव ठाकरे के लिए नई समस्या, राज ठाकरे के बेटे को हराने वाले विधायक की तबीयत बिगड़ी

अमित शाह और नड्डा संग हुई बैठक को एकनाथ शिंदे ने बताया पॉजिटिव, बोले- मुंबई में होगी अगली बैठक