A
Hindi News महाराष्ट्र बाघिन और उसके शावकों को जिप्सी से घेरने वालों पर एक्शन, सस्पेंड किए गए, जुर्माना भी लगा

बाघिन और उसके शावकों को जिप्सी से घेरने वालों पर एक्शन, सस्पेंड किए गए, जुर्माना भी लगा

नागपुर के उमरेड पावनी करहांडला अभ्यारण्य बाघिन और शावकों को घेरने के मामले की वजह से 4 जिप्सी चालकों और 4 गाइडों को अभ्यारण प्रशासन ने 7 दिनों के लिए निलंबित कर दिया है।

बाघिन और उसके शावकों को जिप्सी से घेरने के मामले में कार्रवाई- India TV Hindi Image Source : INDIA TV बाघिन और उसके शावकों को जिप्सी से घेरने के मामले में कार्रवाई

नागपुर: नागपुर के उमरेड पावनी करहांडला अभ्यारण्य में एक बाघिन और उसके 5 शावकों को आगे पीछे से जिप्सी से घेरने का मामला ने तूल पकड़ लिया है। वीडियो वायरल होने के बाद वन विभाग ने चार जिप्सी ड्राइवर और चार गाइड को किया एक सप्ताह के लिए निलंबित और उन पर जुर्माना लगाया है। जिप्सी चालक को 2500 रुपए और गाइडो को 450 प्रति व्यक्ति जुर्माना लगाया गया है। वीडियों मे साफ दिख रहा है कि एक बाघिन और 5 शावकों को कैसे घेरा जा रहा है।

वीडियो आया सामने

वीडियो में दिख रहा है कि एक बाघिन  सबसे पहले झाड़ियां से बाहर निकलती है। वह झाड़ी के एक छोर से दूसरे छोर पर जाना चाहती थी ,लेकिन दोनों तरफ से जिप्सी ने उसे घेर रखा था। बाघिन धीरे-धीरे आगे बढ़ती है तो उसके आगे वाली जिप्सी पीछे-पीछे जाती है। थोड़ी देर बाद बाघिन के शावक के मार्ग पर दिखते हैं। धीरे धीरे शावकों की संख्या 5 हो जाती है और वह अपनी मां के पीछे-पीछे चलना शुरू करते हैं। जिप्सी चालक बाघिन के एकदम करीब जिप्सी लेकर पहुंच जाते हैं। दोनों तरफ से बाघिन को घेर लिया जाता है। जोकि वन प्राणी को इस तरह से घेरना गलत माना गया है।

नियमों का किया उल्लंघन

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार को इन जिप्सी चालक और गाइड ने झील के पास बाघिन और उसके 5 शवकों को मार्ग से जाते समय सड़क पर काफी देर तक घेर कर रखा था।  इस घटना का वीडियो वायरल हो गया।इसके बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश अधिकारियों ने दे दिया। दोनों ओर वन प्राणी को घेरना गलत है। यदि कोई नियम का उल्लंघन करता है तो उसके ऊपर सख्त कार्रवाई का प्रोविजन भी किया गया है। बाघ से कोई भी वाहन 30 मीटर की दूरी पर होना चाहिए। इसके अलावा बाघ के आगे और पीछे दोनों ओर से गाड़ियां खड़ी करना गलत है।