मुंबई। मुंबई की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी में शुक्रवार (26 जून) को कोरोना वायरस संक्रमण के आठ नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 2,218 हो गई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि धारावी में कोविड-19 के मामले दोगुने होने की दर में सुधार हुआ है और अब यह 140 दिन हो गई है और महामारी बढ़ने की दर 0.47 फीसदी है।
उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है और यहां कुल मृतकों की संख्या 81 है। अधिकारी के अनुसार धारावी में संक्रमित 1,019 लोगों का इलाज हो रहा है और अब तक कुल 1,118 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। धारावी 2.5 वर्गकिलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ है और 6.5 लाख जनसंख्या के साथ यह एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती है।