मुंबई: महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 7,863 नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21,69,330 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि महामारी से 54 और मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही मृतकों की संख्या 52,238 हो गई। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में कोविड-19 के मरीजों के ठीक होने की दर 93.89 प्रतिशत है और मृत्यु दर 2.41 प्रतिशत है। राज्य में अभी 79,093 मरीज उपचाराधीन हैं। मुंबई में संक्रमण के 849 नए मामले सामने आए, जिसके बाद शहर में कुल मामले बढ़कर 3,27,621 हो गए।
इस बीच महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी के अस्पताल में कोविड-19 टीके की दूसरी खुराक दिये जाने के बाद 45 साल के एक व्यक्ति की मंगलवार को मौत हो गयी है। अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय चिकित्सक के चालक के तौर पर काम करने वाले सुखदेओ किरदित को आज पूर्वाह्न 11 बजे टीका दिया गया। उन्होंने बताया कि टीका केंद्र के प्रतीक्षालय में बैठे रहने के दौरान उन्होंने चक्कर आने की शिकायत की। उन्होंने बताया, ‘‘इसके बाद किरदित को पास के आईजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।’’
भिवंडी निजामपुरा नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डा. के खरात ने बताया कि किरदित के मरने के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा। उन्होंने बताया कि उनकी चिकित्सा स्थिति का पता लगाया जा रहा है। किरदित के परिजनों ने बताया कि टीका लगवाने के लिये जब वह घर से निकले थे तब वह पूरी तहर स्वस्थ थे।
वहीं केंद्र सरकार ने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण के तीसरे चरण के लिए को-विन पोर्टल पर सोमवार सुबह से अबतक 50 लोगों ने पंजीकरण कराया है जबकि टीकाकरण अभियान के दूसरे चरण में 2.08 लाख से अधिक लोगों को टीके की पहली खुराक दी गई है। देश में 60 साल से अधिक उम्र के लोगों और 45 से 60 साल उम्र के उन लोगों का टीकाकरण एक मार्च से शुरू हुआ, जो गंभीर बीमारियों से ग्रस्त हैं। इसके लिए को-विन पोर्टल पर सोमवार सुबह नौ बजे पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हुई।