A
Hindi News महाराष्ट्र कोरोना वायरस: महाराष्ट्र में 5,229 नए मामले,127 मरीजों की मौत

कोरोना वायरस: महाराष्ट्र में 5,229 नए मामले,127 मरीजों की मौत

महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 के 5,229 नए मामले सामने आए जिसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,42,587 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी।

कोरोना वायरस: महाराष्ट्र में 5,229 नए मामले,127 मरीजों की मौत- India TV Hindi Image Source : AP कोरोना वायरस: महाराष्ट्र में 5,229 नए मामले,127 मरीजों की मौत

मुंबई: महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 के 5,229 नए मामले सामने आए जिसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,42,587 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि संक्रमण से 127 और लोगों की मौत के बाद राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 47,599 हो गई। विभाग ने एक बयान में कहा कि इस दौरान 6,776 मरीज संक्रमण से मुक्त हुए और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दी गई। 

बयान में कहा गया है कि अब तक 17,10,050 मरीज संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं और राज्य में फिलहाल उपचाराधीन मरीजों की संख्या 83,859 है। अब तक राज्य में कोविड-19 की 1,11,32,231 जांच की जा चुकी है। मुंबई शहर में कोविड-19 के 813 नये मरीज सामने आये जिसके बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या शुक्रवार को बढ़ कर 2,84,509 हो गयी है। शहर में 14 और मरीजों की कोविड-19 के कारण जान जाने से इस महामारी के मृतकों की कुल संख्या बढ़ कर 10,945 हो गयी।

कुछ सप्ताह में तैयार हो सकता है कोविड-19 का टीका: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि भारत में कोविड-19 का टीका कुछ सप्ताह में तैयार हो सकता है और वैज्ञानिकों की हरी झंडी मिलते ही देश में टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया जाएगा। कोरोना वायरस पर सर्वदलीय बैठक में शामिल हुए विभिन्न दलों के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘इस बारे में बीते दिनों मेरी सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से भी लंबी बात हुई थी। टीकाकरण को लेकर राज्य सरकारों के अनेक सुझाव भी मिले थे। कुछ दिन पहले भारत निर्मित टीका बनाने का प्रयास कर रहे वैज्ञानिकों के दल से काफी देर तक मेरी सार्थक बातचीत हुई। भारत के वैज्ञानिक अपनी सफलता को लेकर बहुत आश्वस्त हैं।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘विशेषज्ञ मानकर चल रहे हैं कि कोविड-19 के टीके के लिए अब बहुत ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा और माना जा रहा है कि यह कुछ सप्ताह में तैयार हो सकता है।’’ मोदी ने कहा, ‘‘जैसे ही वैज्ञानिकों की हरी झंडी मिलेगी भारत में कोविड-19 टीकाकरण का अभियान शुरू कर दिया जाएगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘टीकाकरण के पहले चरण में टीका किसे लगाया जाएगा, इसे लेकर भी केंद्र सरकार राज्य सरकारों से मिले सुझावों के आधार पर काम कर रही है। इसमें प्राथमिकता कोरोना वायरस के मरीजों के इलाज में जुटे स्वास्थ्य कर्मियों, अग्रिम मोर्चे पर डटे अन्य कर्मियों तथा पहले से गंभीर बीमारियों से जूझ रहे बुजुर्ग लोगों को दी जाएगी।’’