मुंबई: महाराष्ट्र में कुल 385 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस की चपेट आ गए हैं। इन पुलिसकर्मियों में 350 कांस्टेबल और 35 पुलिस अधिकारी शामिल हैं जबकि पूर्व में इस वायरस के कारण तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है। वहीं मुंबई में रविवार को कोविड-19 संक्रमण के 441 नए मामले सामने आए हैं और 21 रोगियों की मौत हो गई है। बीएमसी के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि इसके साथ ही शहर में कोरोना वायरस संक्रमितों की तादाद बढ़कर 8,613 और मृतकों की संख्या 343 हो गई है। अधिकारी ने कहा, ''मुंबई में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 441 और मौत के 21 मामले सामने आए हैं, जिसके साथ ही संक्रमितों की तादाद बढ़कर 8,613 और मृतकों की संख्या 343 हो गई है।''
उन्होंने कहा कि संक्रमित पाए 441 लोगों में वे 60 लोग भी शामिल हैं, जिनकी रिपोर्ट रविवार को आई है। उन्होंने 30 अप्रैल से एक मई के बीच जांच कराई थी। अधिकारी ने कहा, ''बीएमसी स्वास्थ्य विभाग ने 100 और रोगियों को छुट्टी दी है, लिहाजा ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 1,804 हो गई है।'' शहर में अब भी 6,466 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं।