A
Hindi News महाराष्ट्र नागपुर में 3 साल के बच्चे पर कुत्तों ने किया हमला, मां के पत्थर फेंकने पर छोड़कर भागे, देखें वीडियो

नागपुर में 3 साल के बच्चे पर कुत्तों ने किया हमला, मां के पत्थर फेंकने पर छोड़कर भागे, देखें वीडियो

कुत्तों के हमले से परेशान होकर जब बच्चा जोर-जोर से रोने और चीखने लगा, तो उसकी मां आवाज सुनकर घर से बाहर दौड़ी आई। उसने देखा कि बच्चे पर कुत्तों ने हमला किया है, जिसे देखते ही उसने जोर से चिल्लाया और पत्थर उठाकर मारा तो कुत्तों ने बच्चे को छोड़ा।

CCTV स्क्रीन शॉट - India TV Hindi Image Source : CCTV CCTV स्क्रीन शॉट

नागपुर में आवारा कुत्तों का आतंक एक बार फिर देखने को मिला है। मामला वाठोडा इलाके का है, जहां कुत्तों के झुंड ने एक 3 साल के बच्चे पर हमला कर दिया। बच्चे की रोने की आवाज सुनकर मौके पर अगर उसकी मां नहीं आई होती तो ना जाने क्या हो जाता। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है, वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। बच्चे को नागपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है।


 
बच्चे पर टूट पड़े 6 से 7 कुत्ते

दर्दनाक घटना नागपुर के वाठोडा क्षेत्र के शिवाजी पार्क अनमोल नगर परिसर में हुई। रिकॉर्डिंग में दिख रहा है कि बच्चा सड़क पर खड़ा है, इसी दौरान 6 से 7 कुत्ते बच्चे पर टूट पड़ते हैं। जान बचाने के लिए सड़क पर खड़ी बाइक के पीछे उसने छिपने का प्रयास किया, लेकिन वहां भी कुत्तों ने हमला कर दिया। उनके चुंगल से बचने का प्रयास बच्चा करता रहा, लेकिन सफल नहीं हुआ।

मां ने कुत्तों को पत्थर मारकर भगाया

कुत्तों के हमले से परेशान होकर जब बच्चा जोर-जोर से रोने और चीखने लगा, तो उसकी मां आवाज सुनकर घर से बाहर दौड़ी आई। उसने देखा कि बच्चे पर कुत्तों ने हमला किया है, जिसे देखते ही उसने जोर से चिल्लाया और पत्थर उठाकर मारा तो कुत्तों ने बच्चे को छोड़ा।