Hindi Newsमहाराष्ट्रपूर्व सीएम सहित 25 विधायकों को नहीं मिली विधानसभा में एंट्री, नहीं कराया था कोविड टेस्ट
पूर्व सीएम सहित 25 विधायकों को नहीं मिली विधानसभा में एंट्री, नहीं कराया था कोविड टेस्ट
चिमन राव पाटिल की तरफ से दावा किया गया कि न तो उन्हें और न ही उनके पीए को कोरोना टेस्ट के बारे में बताया गया था। आपको बता दें कि पिछले हफ्ते ही महाराष्ट्र विधानसभा में प्रवेश के लिए कोरोना टेस्ट जरूरी कर दिया गया था।
मुंबई. महाराष्ट्र में आज बजट के दिन करीब 25 विधायकों को विधानभवन में प्रवेश नहीं दिया गया। इन विधायकों को कोरोना टेस्ट न करवाने की वजह से विधानसभा में एंट्री नहीं दी गई। जिन विधायकों को विधानसभा में एंट्री नहीं मिली उनमें पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण, शिवसेना विधायक चिमनराव पाटिल शामिल हैं। इन सभी 25 विधायकों को विधानसभा के गेट पर ही रोक दिया गया। चिमन राव पाटिल की तरफ से दावा किया गया कि न तो उन्हें और न ही उनके पीए को कोरोना टेस्ट के बारे में बताया गया था। आपको बता दें कि पिछले हफ्ते ही महाराष्ट्र विधानसभा में प्रवेश के लिए कोरोना टेस्ट जरूरी कर दिया गया था।