A
Hindi News महाराष्ट्र महाराष्ट्र में कोरोना के 2172 नए मामलों की पुष्टि, 22 लोगों की हुई मौत, नहीं आया ओमिक्रॉन का नया केस

महाराष्ट्र में कोरोना के 2172 नए मामलों की पुष्टि, 22 लोगों की हुई मौत, नहीं आया ओमिक्रॉन का नया केस

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 2172 नए कोरोना केस सामने आए हैं। जबकि 22 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। जबकि एक भी नया ओमिक्रॉन का मामला सामने नहीं आया है।

महाराष्ट्र में सामने आए कोरोना के 2172 नए मामले- India TV Hindi Image Source : PTI महाराष्ट्र में सामने आए कोरोना के 2172 नए मामले

देशभर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। महाराष्ट्र में 2172 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। जबकि 1 हजार 98 लोग ठीक हुए हैं और 22 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में एक्टिव केस की संख्या 11 हजार 492 पहुंच गई है। मंगलवार को एक भी नया ओमिक्रॉन केस सामने नहीं आया है। हालांकि अभी तक सूबे में 167 ओमिक्रॉन के एक्टिव मरीज हैं। अभी राज्य में 1 लाख 11 हजार 232 लोग होम क्वारनटीन में हैं और 910 लोग अस्पतालों में भर्ती हैं। 

मुंबई में अभी कुल 84 ओमिक्रॉन के मामले सामने आ चुके हैं। पिंपरी में 19, पुणे ग्रामीण में 17, पुणे और ठाणे (एमसी) में क्रमश: 7 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। सतारा में 5, नागपुर में 3 और औरंगाबाद में 2 ओमिक्रॉन के मामले एक्टिव हैं। सभी को मिला दें तो इसके बाद महाराष्ट्र में कुल एक्टिव ओमिक्रॉन के एक्टिव केस की संख्या 167 पहुंच जाती है। 

आर्थिक राजधानी मुंबई में मंगलवार को 1377 कोरोना मामलों की पुष्टि हुई है। जबकि 338 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। मुंबई की बात करें तो 1 मरीज की कोरोना से मौत हुई है। पिछले 24 घंटे में 32 हजार 369 टेस्ट किए गए थे। मुंबई का रिकवरी रेट 97 प्रतिशत था, कोविड केस का ग्रोथ रेट 0.09 प्रतिशत है। अभी तक मुंबई में केस का डबलिंग रेट 841 दिन है। 

इससे पहले, महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में जवाहर नवोदय विद्यालय के 28 और छात्रों तथा तीन कर्मचारियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जिसके बाद पिछले एक सप्ताह में इस संस्थान में ऐसे मामलों की संख्या बढ़कर 82 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी के अनुसार, संक्रमित छात्रों में से अधिकतर में कोई लक्षण नहीं हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत स्थिर बताई गई है।