A
Hindi News महाराष्ट्र महाराष्ट्र में सड़क हादसा, जलगांव में ट्रक के पलटने से 15 मजदूरों की मौत

महाराष्ट्र में सड़क हादसा, जलगांव में ट्रक के पलटने से 15 मजदूरों की मौत

जलगांव से दुखद खबर है। यहां एक ट्रक पलटने की वजह से हादसा हो गया है। इस हादसे में 15 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है।

15 died after truck overturned in Jalgaon महाराष्ट्र में सड़क हादसा, जलगांव में ट्रक के पलटने से 15 - India TV Hindi Image Source : INDIA TV महाराष्ट्र में सड़क हादसा, जलगांव में ट्रक के पलटने से 15 मजदूरों की मौत

जलगांव. महाराष्ट्र के जलगांव से दुखद खबर है। यहां एक ट्रक पलटने की वजह से हादसा हो गया है। इस हादसे में 15 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। पुलिस ने बताया कि सभी मृतक जिले के अभोदा, करहला और रावेर के मजदूर थे। पुलिस ने कहा कि उनके पपीते से लदे ट्रक के पलटने की वजह से ये दुर्घटना हुई। हादसा आधी रात के बाद राजाओन गाँव के एक मंदिर के पास हुआ। पुलिस ने बताया कि इस घटना में पांच मजदूरों को गंभीर चोटें आई हैं और उनका इलाज ग्रामीण अस्पताल में चल रहा है।

जलगांव के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रकांत गवली ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि वाहन में शायद कोई तकनीकी खराबी होने के कारण हादसा हुआ। उन्होंने कहा, "हमने क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) से रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है। भादंवि की धारा 304-(दो) के तहत ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।"

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान, हुसैन मुस्लिम मनियार (30), सरफराज ताडवी (32), दिगंबर सपकले (55), नरेन्द्र वाघ (25), दिलदार ताडवी (20), अशोक वाघ (40), दुर्गाबाई अदकमोल (20), गणेश मोरे (5), सागर वाघ (3), शारदा रमेश मोरे (15), संगीता अशोक वाघ (35), यमुनाबाई इंगल (45), कमलाबाई मोरे (45), सबनूर ताडवी (53) और संदीप भालेराव (25) के तौर पर हुई है। 

आंध्र प्रदेश: सड़क हादसे में 14 की मौत 
 आंध्र प्रदेश के कुर्नूल जिले में रविवार सुबह एक मिनी बस के लॉरी (ट्रक) से टकरा जाने से अजमेर जा रहे 14 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि मृतकों में एक बच्चा और आठ महिलाएं शामिल हैं। कुर्नूल जिले के पुलिस अधीक्षक के.फाकिरप्पा ने बताया कि घटना उस वक्त हुई जब एक ही परिवार के चार लोगों को लेकर जा रही मिनी बस सुबह चार बजे मडापुरम में एक लारी से टकरा गई। मिनी बस में सवार सभी लोग चित्तूर जिले के मदनापल्ले के रहने वाले थे।

पढ़ें- IAS, SSC, NEET, JEE, बैंकिंग सहित कई प्रतियोगिता परीक्षाओं की फ्री कोचिंग, सरकार आज कर रही है योजना का शुभारंभ

उन्होंने बताया कि ये लोग राजस्थान के अजमेर शरीफ दरगाह जा रहे थे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राज्य के मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी ने घटना पर शोक व्यक्त किया है। रेड्डी ने घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए की अनुग्रह राशि और घायलों को एक-एक लाख रुपए देने की घोषणा की है। पुलिस अधीक्षक ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि प्रारंभिक जांच से लगता है कि चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और वाहन पहले डिवाइडर से टकराया और फिर इसके बाद पलटते हुए सड़क के दूसरी तरफ एक लॉरी से टकरा गया।

पढ़ें- राम मंदिर निर्माण के लिए 80 शिया अनाथों ने दिया दान

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘घटना मिनी बस के तेज रफ्तार में होने अथवा चालक को झपकी आ जाने की वजह से हुई हो सकती है। चौदह लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और चार (घायलों) लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है।’’ कुर्नूल के जिलाधिकारी जी वीरापांडियन ने कहा कि प्रशासन इस बात की जांच करेगा कि कहीं वाहन में कोई खराबी तो नहीं थी।

पढ़ें- ड्रैगन फ्रूट में सेहत खजाना, बदलेगा किसानों का मुकद्दर, योगी सरकार करने जा रही है ये काम