A
Hindi News महाराष्ट्र गढ़चिरौली के 13 गांवों ने बंद किया नक्सलियों का राशन-पानी, किया नक्सली परिसर में गांव बंदी का ऐलान

गढ़चिरौली के 13 गांवों ने बंद किया नक्सलियों का राशन-पानी, किया नक्सली परिसर में गांव बंदी का ऐलान

महाराष्ट्र के नक्सल प्रभावित 13 गांव ने नक्सलियों का राशन, पानी बंद कर दिया है। साथ ही विस्फोटक समान भी गांव वालों ने पुलिस थाने में जमा कर दिए हैं।

गढ़चिरौली- India TV Hindi Image Source : INDIA TV गढ़चिरौली के 13 गांवों ने बंद किया नक्सलियों का राशन-पानी

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में नक्सलियों के खिलाफ 13 गांव वालों ने एक सराहनीय पहल शुरू की है। 13 गांव के ग्रामीणों ने नक्सलियों का विरोध करते हुए अपने गांव में नक्सलियों का राशन-पानी बंद कर दिया है। इन गांव के लोगों ने नक्सली गांव बंदी का प्रस्ताव पारित करते हुए अपने-अपने घरों में रखे विस्फोटक सामग्री को गढ़चिरोली पुलिस को जमा कर दिया है।

गांववालों ने लिया फैसला

गढ़चिरोली के पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल ने कहा कि 13 गांव ने आज एक जुट होकर नक्सलियों के लिए गांव बंदी का ऐलान कर दिया है। उन्होंने नक्सलियों को भोजन, राशन और पानी नहीं देने की घोषणा की है। साथ ही गांव वालों ने नक्सलियों की कुकर आईईडी बम, वायर, बैटरी और 300 सलाखें, 5 लोडेड बंदूको गढ़चिरौली पुलिस थाने में जाकर जमा कर दिया है।

इन गांवों ने किया ऐलान

गढ़चिरौली के इन 13 गावों के नाम नालगुंडा, कुचेरा ,कवंडे, गोंंगवाडा,मिलदापल्ली,महाकापाडी,कोयर,आलदंडी,मुरूंगल,गोपणार, मोरडपार,भटपार, परायणार गांव के लोगों ने सराहनी कार्य करते हुए नक्सलवादियों की गांव बंदी कर दी है। यहां के ग्रामीणों ने तय किया है कि वह अब से नक्सलियों को राशन, पानी, भोजन कुछ भी नहीं देंगे। बता दें कि नक्सल आंदोलन को समूल नष्ट करने के लिए सरकार ने नक्सली गांव बंदी योजना शुरू की है। इसी के तहत ग्रामीणों ने ये अहम पहल की है।

ये भी पढ़ें:

पुणे पोर्शे कार एक्सीडेंट: CM शिंदे से मिले मृतक के परिवार वाले, मुख्यमंत्री ने दिया पुलिस कमिश्नर को ये आदेश
महायुति में उभरा मतभेद, अजित पवार की NCP ने किया मुस्लिम आरक्षण का समर्थन