A
Hindi News महाराष्ट्र महाराष्ट्र में 103 वर्षीय व्यक्ति ने दी कोरोना वायरस को मात

महाराष्ट्र में 103 वर्षीय व्यक्ति ने दी कोरोना वायरस को मात

महाराष्ट्र में 103 वर्षीय एक व्यक्ति को कोविड-19 से स्वस्थ होने के बाद सोमवार को यहां एक अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। 

COVID-19 in Maharashtra - India TV Hindi Image Source : PTI 103 year old discharged after recovering from COVID-19 in Maharashtra 

ठाणे। महाराष्ट्र में 103 वर्षीय एक व्यक्ति को कोविड-19 से स्वस्थ होने के बाद सोमवार को यहां एक अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। उनका इलाज कर रहे चिकित्सक ने यह जानकारी दी। चिकित्सक डॉ. समीत सोहोनी ने बताया कि 103 वर्षीय व्यक्ति के 85 वर्षीय भाई भी वायरस संक्रमण से स्वस्थ हो रहे है और उन्हें भी जल्द छुट्टी दी जायेगी। डॉ. सोहोनी ने बताया कि सिद्धेश्वर तलाओ इलाके के निवासी को एक महीने पहले कोविड-निमोनिया के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

उन्होंने बताया, 'वह 20 दिन के लिए आईसीयू में भर्ती रहे। वह संक्रमण से पूरी तरह से स्वस्थ हो गये है और सोमवार को उन्हें छुट्टी दी गई।' उन्होंने बताया कि इस व्यक्ति के पौत्र का भी कोरोना वायरस के लिए इसी अस्पताल में इलाज किया गया था और स्वस्थ होने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई थी।

महाराष्ट्र में 5,257 नए मामले सामने आए

राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, महाराष्ट्र में आज सोमवार (29 जून) को COVID-19 के 5,257 नए मामले सामने आए हैं जबकि 181 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। कुल 181 मौतों में से 78 मौतें पिछले 48 घंटों में हुईं हैं और 103 पहले की हैं। राज्य में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1,69,883 हो गई है जिसमें 73,298 सक्रिय मामले शामिल हैं।