देश में हर तरफ इस समय गणेश उत्सव की ही गूंज है। महाराष्ट्र में इस पर्व को सबसे ज्यादा उत्साहपूर्वक और बहुत धूम धाम से मनाया जाता है। ऐसे में मुंबई में मध्य रेलवे ने गणपति विसर्जन (अनंत चतुर्थी) 2023 के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। मध्य रेलवे ने दिनांक 29.9.2023 (28/29.9.2023 की मध्यरात्रि) को सीएसएमटी- कल्याण / ठाणे / बेलापुर स्टेशनों के बीच 10 उपनगरीय विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।
मेन लाइन- डाउन विशेष
- सीएसएमटी-कल्याण विशेष सीएसएमटी से 01.40 बजे प्रस्थान करेगी और 03.10 बजे कल्याण पहुंचेगी।
- सीएसएमटी-ठाणे विशेष सीएसएमटी से 02.30 बजे प्रस्थान करेगी और 03.30 बजे ठाणे पहुंचेगी।
- सीएसएमटी-कल्याण विशेष सीएसएमटी से 03.25 बजे प्रस्थान करेगी और 4.55 बजे कल्याण पहुंचेगी।
मेन लाइन-अप विशेष
- कल्याण-सीएसएमटी विशेष कल्याण से 00.05 बजे प्रस्थान करेगी और 01.30 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी।
- ठाणे-सीएसएमटी विशेष ठाणे से 01.00 बजे प्रस्थान करेगी और 02.00 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी।
- ठाणे-सीएसएमटी विशेष ठाणे से 02.00 बजे प्रस्थान करेगी और 03.00 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी।
हार्बर लाइन - डाउन विशेष
- सीएसएमटी-बेलापुर विशेष सीएसएमटी से 01.30 बजे प्रस्थान करेगी और 02.35 बजे बेलापुर पहुंचेगी।
- सीएसएमटी- बेलापुर विशेष सीएसएमटी से 02.45 बजे प्रस्थान करेगी और 03.50 बजे बेलापुर पहुंचेगी।
हार्बर लाइन - अप विशेष
- बेलापुर - सीएसएमटी विशेष बेलापुर से 01.15 बजे प्रस्थान करेगी और 02.20 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी।
- बेलापुर - सीएसएमटी विशेष बेलापुर से 02.00 बजे प्रस्थान करेगी और 03.05 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी।
ये भी पढ़ें- राजस्थान: PM मोदी के गारंटी वाले बयान पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, बीजेपी को बताया डूबता हुआ जहाज
ये भी पढ़े: कहां है दुनिया की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी