A
Hindi News मध्य-प्रदेश दोस्ती हुई शर्मशार! दोस्त की पत्नी को ब्लैकमेल कर किया रेप, वीडियो भी बनाया और फिर करने लगा ये डिमांड

दोस्ती हुई शर्मशार! दोस्त की पत्नी को ब्लैकमेल कर किया रेप, वीडियो भी बनाया और फिर करने लगा ये डिमांड

बुरहानपुर में एक महिला ने अपने पति के दोस्त पर दुष्कर्म का केस दर्ज कराया है। महिला का आरोप है कि युवक उसे ब्लैकमेल कर रहा है और उसके सोने के गहने भी ले लिए।

सांकेतिक तस्वीर- India TV Hindi Image Source : ANI सांकेतिक तस्वीर

बुरहानपुरः मध्य प्रदेश के बुरहानपुर एक दोस्त ने दोस्ती के रिश्ते को कलंकित किया है। मामला लालबाग थाना क्षेत्र का है। यहां पर रहने वाली एक महिला ने पति के दोस्त पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि उसके पति के दोस्त ने उसे ब्लैकमेल कर साथ रेप किया है। महिला का आरोप है कि आरोपी ने रेप का वीडियो बनाकर उसको ब्लैकमेल कर रहा है और पैसे भी मांग रहा है।

50 हजार रुपये और गहने भी लिया

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसका विवाह 2017 में हुआ था। शादी के कई साल बीतने के बाद भी कोई संतान नहीं है। मेरे घर के पडोस में मेरे पति का दोस्त रहता है। पति का दोस्त होने के कारण उस युवक से उसकी पहचान हो गई और फोन पर भी बातचीत होने लगी। जनवरी 2021 में आरोपी युवक ने कहा कि उसे 50 हजार रुपये आवश्यक काम के लिए उधार चाहिए। भरोसा करके महिला ने उसको 50 हजार देकर उसकी मदद की। 

ब्लैकमेल कर बार-बार करने लगा रेप

इसके ठीक एक महीने बाद आरोपी युवक उसके घर आया जब वह अकेली थी। आरोपी ने घर का दरवाजा बंद कर रेप किया। उसने इस दौना फोटो भी लिए और वीडियो बनाया। पति के दोस्त ने कहा अगर किसी को बताया तो जान से मार दूंगा। इसके दो दिन बाद फिर आरोपी युवक घर आया और रुपये और गहनों की मांग करने लगा। मना करने पर आरोपी युवक ने फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी दी।

पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

बदनामी के डर आरोपी को सोने के आभूषण दे दिए। अब मैं जब भी घर पर अकेली रहती हूं तो मौके का फायदा उठाकर युवक मेरे घर आता है और मेरी मर्जी के बगैर दुष्कर्म करता है। इस बीच  पति ने मेरे आभूषणों के बारे में पूछा तो मैने पूरा घटनाक्रम अपनी चाचिया सास को बताया। इसके बाद परिवार के साथ आरोपी के खिलाफ पुलिस थाने एफआईआर दर्ज कराने आई। लालबाग पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ रेप एक्सटोर्शन की धारा के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

रिपोर्ट- शारिक अख्तर दुररानी, बुरहानपुर