मंडला: मध्य प्रदेश के मंडला से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक खेत में अजगर ने एक बुजुर्ग को अपना शिकार बनाया है, जिससे बुजुर्ग की मौत हो गई। बुजुर्ग का पोस्टमार्टम करके शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।
क्या है पूरा मामला?
शाम 7 बजे के करीब मंडला के राता गांव में एक बुजुर्ग शख्स खेत की तरफ जा रहा था। इसी दौरान खेत की मेढ़ पर बैठे अजगर ने उसे अपना शिकार बना लिया। अजगर ने इस कदर बुजुर्ग के गले को जकड़ा कि अस्पताल लाते समय बुजुर्ग की मौत हो गई।
आज बुजुर्ग का पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। आगे की जांच बहमनी पुलिस द्वारा की जा रही है। बुजुर्ग जिस समय खेतों की तरफ जा रहा था, उस समय वह अकेला था। ऐसे में अजगर ने उस पर हमला किया और उसे जकड़ना शुरू कर दिया।
इस पर बुजुर्ग ने जोर की आवाज लगाई, जिससे ग्रामीण उसे बचाने के लिए दौड़े। कड़ी मशक्कत क़े बाद ग्रामीणों ने अजगर को उसके शरीर से हटाया लेकिन तब तक बुजुर्ग बेहोशी की हालत में आ चुका था। इसके बाद ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को सूचना दी गई।
इसके बाद ग्रामीणों और वन विभाग क़े द्वारा बुजुर्ग को बहमनी अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों द्वारा अजगर को पकड़कर वन विभाग को सौंपा गया, जिस पर आज वन विभाग द्वारा अजगर को जंगल मे छोड़ दिया गया।
इस घटना के सामने आने के बाद इलाके में डर का माहौल है और लोग रात और शाम के समय में घर से बाहर निकलने से डर रहे हैं। ग्रामीणों को बुजुर्ग की इस तरह से मौत का सदमा लगा हुआ है। लोगों का कहना है कि अजगर के बारे में सुनकर लोग शाम को घरों से निकलने से परहेज कर रहे हैं। (मंडला से अनिल जांगड़े की रिपोर्ट)