जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ करते हुए पाया गया है। शरारती युवक ने भगवान काल भैरव की प्रतिमा पर सिगरेट लगाई और ये दावा किया कि भगवान काल भैरव इस सिगरेट को पी रहे हैं। इस पूरे मामला का वीडियो भी सामने आया है। युवक की इस हरकत के बाद जनता के बीच आक्रोश है और लोग पुलिस-प्रशासन से इस मामले में कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं।
क्या है पूरा मामला?
जबलपुर में आस्था से खिलवाड़ करने का मामला सामने आया है। यहां एक शरारती युवक ने भगवान काल भैरव की प्रतिमा को सिगरेट पिलाई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में युवक भक्तों से अपील कर रहा है कि वह काल भैरव महाराज को सिगरेट अर्पित करें और अपनी मनोकामनाओं को पूरा करें।
मिली जानकारी के मुताबिक, वायरल वीडियो ग्वारीघाट इलाके के बादशाह हलवाई मंदिर के पास स्थित श्री प्राचीन काल भैरव सिद्धपीठ का है। जिसमें आकाश गोस्वामी नाम का एक युवक भैरव बाबा की प्रतिमा को सिगरेट पिलाते नजर आ रहा है।
लगभग 36 सेकंड के इस वीडियो के सामने आने के बाद जबलपुर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद दोषी युवक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं इस वीडियो के सामने आने के बाद श्रद्धालुओं में भारी आक्रोश है।
श्रद्धालु युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब आस्था के साथ खिलवाड़ किया गया है। इससे पहले भी कई तरह की वीडियो सामने आ चुके हैं, जिस पर भक्तों का गुस्सा फूटा है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। इस मामले के सामने आने के बाद लोग हैरान हैं। (जबलपुर से देबजीत देब की रिपोर्ट)