A
Hindi News मध्य-प्रदेश VIDEO: मध्य प्रदेश के गुना में हवा में क्रैश होकर टुकड़ों में बंटा एयरक्राफ्ट, दोनों पायलट घायल

VIDEO: मध्य प्रदेश के गुना में हवा में क्रैश होकर टुकड़ों में बंटा एयरक्राफ्ट, दोनों पायलट घायल

मध्य प्रदेश के गुना जिले में एक एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया, जिसमें दोनों पायलट बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं। एयरक्राफ्ट टुकड़ों में बंट गया है। देखें वीडियो-

aircraft crash in guna- India TV Hindi मध्य प्रदेश में एयरक्राफ्ट हुआ क्रैश

मध्यप्रदेश के गुना में शा-शिब एविएशन एकेडमी का टू सीटर एयरक्राफ्ट 152 दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। दो पायलट उसे लेकर टेस्ट फ्लाइट के लिए उड़े थे। करीब 40 मिनट उड़ने के बाद गुना के एयरक्राफ्ट परिसर में ही क्रैश हो गया। आशंका है कि हादसा इंजन फेल होने से हुआ है। कैप्टन वीसी ठाकुर और एक अन्य पायलट घायल हैं। मौके पर कैंट पुलिस सहित एकेडमी के अधिकारी मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि टेस्टिंग और मेंटेनेंस के लिए एयरक्राफ्ट गुना लाया गया था।

देखें वीडियो

टी आई कैंट के दिलीप राजोरिया ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त एयरक्राफ्ट बेलगावी एविएशन का है। यह टेस्टिंग और मेंटेनेंस के लिए शा-शिब एकेडमी में लाया गया था। दोनों पायलट भी बेलगावी एविएशन से ही आए थे। पायलट शनिवार को ही गुना आए थे। हैदराबाद के बताए जा रहे हैं दोनों पायलट, जो घायल हैं। टेस्ट फ्लाइट के लिए दोनों पायलट प्लेन को लेकर उड़े थे ऐसे में आशंका है इंजन फेल होने से हुआ हादसा
एयरक्राफ्ट कर्नाटक एक इंस्टिट्यूट का बताया जा रहा है।