MP Accident: मध्यप्रदेश के सीधी जिले में बड़ा सड़क हादसा हो गया है। इस दर्दनाक हादसे में 14 लोगों की मौत की खबर है। यह हादसा शुक्रवार रात करीब 9 बजे हुआ। पुलिस के अनुसार सड़क के किनारे खड़ी 3 बसों को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। बसें गृह मंत्री अमित शाह की रैली से लौट रहे लोगों को ले जा रही थी। सीधी DM ने कहा, 'हादसा टायर फटने से हुआ। घायलों का इलाज जारी है।' हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि 8 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।घायलों को सीधी के जिला अस्पताल, चुरहट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और रीवा के संजय गांधी मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस दर्दनाक घटना पर शोक जताया है।
घायलों से मिले सीएम शिवराज
हादसे की जानकारी मिलने पर सीएम शिवराज सिंह चौहान सतना से रीवा पहुंचे और घायलों के हालचाल जाने। इस दौरान सीएम चौहान ने कहा कि सीधी जिले में सड़क दुर्घटना में मरने वालों के परिवारों को 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 2 लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों को 1 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी।सीएम शिवराज ने कहा कि मृतकों के परिजनों को योग्यता के अनुसार दी जाएगी।
हादसे के बाद मच गई चीख-पुकार
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि हादसा रीवा-सीधी टनल के पास हुआ है। तेज रफ्तार ट्रक का टायर फटने से वह साइड में खड़ी तीन बसों से टकरा गया। दो बसें पलट गईं, और तीसरी बस बुरी तरह डैमेज हो गई। प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक हादसा भयानक था, मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। अन्य राहगीरों ने मदद की और घायलों को निकाला। पुलिस को सूचना दी गई। प्राथमिक जानकारी के मुताबिक हादसे में 12 लोगों की मौत हो चुकी है। कई लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 52 यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई है।
भोपाल एयरपोर्ट पर कोच्चि-दिल्ली फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग
इधर एमपी के सीधी जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। उधर राजधानी भोपाल हवाई अड्डे के आफिशियल्स के अनुसार कोच्चि से दिल्ली जा रही इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E-2407 की आज भोपाल एयरपोर्ट पर मेडिकल इमरजेंसी के कारण लैंडिंग की गई। हवाईअड्डे की टीम (AAI,CISF और इंडिगो) ने एक सेकंड बर्बाद किए बिना तुरंत यात्री को उतार दिया और उसे निकटतम अस्पताल में सुरक्षित स्थानांतरित कर दिया।
ये भी पढ़ें:
रूस-यूक्रेन जंग पर UNGA में भारत ने क्यों नहीं लिया वोटिंग में हिस्सा, बताई ये खास वजह
80 साल के जो बाइडन अगला राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के लिए तैयार, जानें उनकी पत्नी ने क्या कही बात?
ऑस्ट्रेलिया: हिंदू मंदिरों पर फिर हमले, जयशंकर के लौटते ही भारतीय दूतावास पर लगाया खालिस्तानी झंडा