A
Hindi News मध्य-प्रदेश भैंस को बचाने के चक्कर में पलटी ट्रैक्टर-ट्रॉली, चार की मौत और 15 घायल

भैंस को बचाने के चक्कर में पलटी ट्रैक्टर-ट्रॉली, चार की मौत और 15 घायल

मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में एक भैंस को बचाने के प्रयास में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई, जिस कारण चार आदिवासी व्यक्तियों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए।

ग्वालियर जिले में एक भैंस को बचाने के प्रयास में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई- India TV Hindi Image Source : FILE ग्वालियर जिले में एक भैंस को बचाने के प्रयास में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई

मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से एक दुखद हादसे की खबर सामने आ रही है। जिले में एक भैंस को बचाने के प्रयास में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। पुलिस से मिली जानकरी के अनुसार इस हादसे में  चार आदिवासी व्यक्तियों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए। घटना ग्वालियर जनपद में घाटीगांव इलाके की है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घाटीगांव थाने के प्रभारी जीवनलाल माहौर के अनुसार सहरिया आदिवासी समुदाय के 31 लोग जड़ी-बूटी एकत्र करने के लिए पाई खो गांव के जंगल में गए थे। उन्होंने बताया कि जब वे कैत गांव लौट रहे थे तो तिलावली चौराहे पर ट्रैक्टर-ट्रॉली का ड्राइवर एक भैंस को टक्कर से बचाने की कोशिश करने लगा और तभी वाहन नियंत्रण खोने की वजह से पलट गया।

घायल अस्पताल में भर्ती 

अधिकारी ने के अनुसार दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई, जिनकी पहचान फूलवती (45), रामदास (46), अरुण (14) और कस्तूरी बाई (65) के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि 15 अन्य लोग घायल हो गए, जिन्हें ग्वालियर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि 15 अन्य लोग घायल हो गए, जिन्हें ग्वालियर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

बिहार के खगड़िया जिले में ट्रैक्टर-ट्रॉली के पलटने से तीन की मौत 

वहीं, बिहार के खगड़िया जिले में भी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली के पलटने से तीन महिलाओं की मौत हो गई और दो महिलाओं समेत चार अन्य घायल हो गए। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह घटना राष्ट्रीय राजमार्ग-31 पर चैधा गांव के पास हुई। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को नजदीकी सरकारी अस्पताल पहुंचाया जिनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

सभी एक ही परिवार के थे

पुलिस अधिकारी के अनुसार ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है और उसके चालक के बारे में जानकारी जुटाई जी रही है, जो फरार है। उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर में सवार ये सभी लोग झारखंड के देवघर से मुंडन कराकर वापस बंदेहरा गांव लौट रहे थे। उन्होंने बताया मतृक तथा घायल सभी एक ही परिवार के थे।(इनपुट-भाषा)

ये भी पढ़ें- 

हिमाचल सेंट्रल यूनिवर्सिटी में निकली नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती, इस तिथि से पहले कर दें आवेदन; जानें कंप्लीट वैकेंसी डिटेल