A
Hindi News मध्य-प्रदेश पति करता था चोरी, माल बेचती थी पत्नी, वारदात को अंजाम देने से पहले करते थे ये काम; उज्जैन पुलिस ने दबोचा

पति करता था चोरी, माल बेचती थी पत्नी, वारदात को अंजाम देने से पहले करते थे ये काम; उज्जैन पुलिस ने दबोचा

मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक ऐसे चोर दंपति का खुलासा हुआ है जिसमें पति रात के अंधेरे में घरों के ताले तोड़कर चोरी करता था और पत्नी चोरी का माल बेचती थी। पुलिस ने राधिका उर्फ मुस्कान और शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने चोरी किया हुआ...- India TV Hindi Image Source : INDIA TV पुलिस ने चोरी किया हुआ माल बरामद कर लिया है।

उज्जैन पुलिस ने चोरी की एक बड़ी वारदात का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से नगद राशि और चोरी किए हुए जेवरात भी जब्त किए हैं। मंगलवार दोपहर को पुलिस कंट्रोल रूम पर एसपी प्रदीप शर्मा ने चोरी की वारदात का खुलासा किया। एसपी ने बताया कि थाना सेंट्रल कोतवाली पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी किया हुआ माल बरामद कर लिया है।

शादी में गया था परिवार, घर में हो गई चोरी

दरअसल, चोरी की यह घटना थाना सेंटर कोतवाली क्षेत्र के निजातपुरा में हुई। यहां रहने वाले विपिन पाटनी ने 4 जनवरी को पुलिस को बताया कि वह 3 जनवरी को सुबह परिवार के साथ रिश्तेदार के यहां विवाह समारोह में गए थे। 4 जनवरी को जब घर लौटे तो मुख्य दरवाजा नीचे से टूटा हुआ था और घर के अंदर सामान बिखरा हुआ था। लकड़ी की अलमारी क्षतिग्रस्त थी। अलमारी में रखे करीब 10 लाख रुपये नगद, 750 ग्राम चांदी के सिक्के, सोने जैसे दिखने वाले 1000 व 2000 के नोट, तीन ग्राम सोने के सिक्के चोरी हुए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। एसपी प्रदीप शर्मा के निर्देश पर विशेष टीम ने 24 घंटे के भीतर आरोपियों को चिन्हित कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से 10 लाख रुपये नगद और 5 लाख रुपये कीमत के जेवरात बरामद किए हैं।

Image Source : india tvपुलिस की गिरफ्त में आरोपी

पत्नी से बिकवाता था चोरी का माल

आरोपियों में 26 वर्षीय शाहरुख निवासी पण्ड्या खेड़ी, 23 वर्षीय कुलदीप निवासी गांधीनगर और 21 वर्षीय राधिका उर्फ मुस्कान शामिल है। खास बात यह है कि आरोपी राधिका उर्फ मुस्कान और शाहरुख पति-पत्नी है। शाहरुख जब भी चोरी करता था तो वह चोरी का माल अपनी पत्नी से बिकवाता था। इस बार भी उसने यही किया था।

दिन में करते थे मकान की रेकी

आरोपी वारदात को अंजाम देने से पहले फरियादी के मकान के आसपास रेकी करते थे और फिर वारदात को अंजाम देकर कीमती सामान चुरा लेते थे। गिरफ्तार आरोपियों में शाहरुख पर पूर्व के 9 और कुलदीप पर 5 प्रकरण दर्ज है। आरोपियों से पूछताछ के लिए पुलिस द्वारा अब कोर्ट से इनकी रिमांड ली जाएगी। वहीं, चोरी की इस वारदात का 24 घंटे के भीतर खुलासा करने के कारण पुलिस टीम को 20 हजार रुपये का इनाम भी देने की घोषणा की है।

(रिपोर्ट- प्रेम डोडिया)

यह भी पढ़ें-

Delhi: सैलरी नहीं बढ़ाई तो कर्मचारी ने लगाई तरकीब, हुआ कुछ ऐसा कि पड़ गए लेने के देने

राजस्थान: लग्जरी गाड़ी में आए चोर, मंदिर में चोरी की और शान से हो गए फरार, देखें वीडियो