A
Hindi News मध्य-प्रदेश मध्य प्रदेश के रतलाम में भयानक सड़क हादसा, 4 मजदूरों की मौत, कई अन्य घायल

मध्य प्रदेश के रतलाम में भयानक सड़क हादसा, 4 मजदूरों की मौत, कई अन्य घायल

रतलाम में सड़क किनारे रेलिंग ठीक कर रहे एक मजदूरों को एक कार ने कुचल दिया। इसमें कार सवार 5 लोगों समेत कुल 13 लोग घायल हो गए। ज्यादातर लोग गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे हैं।

रतलाम में भयानक सड़क हादसा- India TV Hindi Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE रतलाम में भयानक सड़क हादसा

मध्य प्रदेश में तमाम कोशिशों के बावजूद सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। प्रदेश के रतलाम जिले के जमुनिया गांव के पास राजमार्ग पर काम कर रहे चार मजदूरों की एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से मौत हो गयी और आठ मजदूर घायल हो गये। हादसे में कार में सवार पांच लोगों सहित कुल 13 लोग घायल हो गए। 

हादसे के बारे में जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने बताया कि, घटना मंगलवार शाम को हुई जब कार चालक ने वाहन से अपना नियंत्रण खो दिया और राजमार्ग पर रेलिंग ठीक करने का काम कर रहे मजदूरों को रौंद दिया। हादसे में चार मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि कार में सवार पांच लोगों सहित 13 अन्य घायल हो गये। उन्होंने कहा कि घायल मजदूरों की हालत गंभीर है। ये मजदूर उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के रहने वाले थे और एक ठेकेदार ने उन्हें काम पर रखा था। 

ज्यादातर लोग गंभीर रूप से घायल

रतलाम के नगर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) हेमंत चौहान ने कहा कि घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है। बताया जा रहा है कि 13 घायलों में ज्यादातर लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिससे मृतकों के आंकड़े में और भी बढ़ोतरी हो सकती है।

बैतूल हादसे में हुई थी 11 लोगों की मौत 

वहीं इससे पहले भी पिछले दिनों प्रदेश के बैतूल में बेहद खतरनाक सड़क हादसा हुआ था। बैतूल में झाल्लर थाने के पास एक बस और कार की आमने-सामने से टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में 11 लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति घायल बताया जा रहा है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था।