मध्य प्रदेश के खंडवा में एक युवक ने अपने पड़ोसी की कुल्हाडी से मारकर हत्या कर दी। आरोपी ने ने जादू-टोने के शक में इस हत्या को अंजाम दिया है। दरअसल मामला गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात का है। घटना के वक्त मृतक पेशाब करने के लिए बाहर निकला था। इसी बात आरोपी घात लगाकर वहां बैठा था। आरोपी ने इसके बाद मृतक और उसकी पत्नी को गालियां दी। फिर कुल्हाटी से वार कर उसकी गर्दन काटकर अलग कर दी। बता दें कि मामला पंधाना क्षेत्र के छनेरा का है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी घटनास्थल पर ही लाश के सामने बैठा रहा। इस दौरान उसके हाथ में कुल्हाड़ी थी। वह उसके पास आने वाले सभी लोगों को इस दौरान धमका रहा था।
पड़ोसी की गर्दन काटकर हत्या
बता दें कि इस घटना की सूचना मिलते ही सुबह 4 बजे करीब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। इस दौरान भी आरोपी वहां बैठा था। इस दौरान वह पुलिस को कुल्हाड़ी दिखाकर डराने धमकाने लगा। काफी मशक्कत के बाद उसके हाथ से पुलिस ने कुल्हाड़ी छीनी और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि आरोपी का नाम नंदू है जिसकी आयु 22 वर्ष है। वहीं मृतक जो उसका पड़ोसी था, उसकी पहचान रामनाथ उम्र 53 वर्ष के रूप में की गई है। पुलिस ने आरोपी नंदू को गिरफ्तार कर हत्या का केस दर्ज कर लिया है। प्रारंभिक पूछताछ में यह बात सामने आई कि जादू-टोने के शक में नंदू ने रामनाथ की हत्या की है।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार, आरोपी नंदू पीथमपुर में किसी फैक्ट्री में काम करता है। दो दिन पहले ही वह पीथमपुर गांव में आया था। उसे पड़ोसी रामनाथ पर शक था कि वह जादू-टोना करता है और उसके परिवार को किसी भी काम में सफलता नहीं मिल रही है। आरोपी को पता था कि मृतक रात में पेशाब करने के लिए बाहर निकलेगा। इस दौरान घात लगाकर वह कुल्हाड़ी लेकर वहां बैठा था। इस दौरान जैसे ही रात में रामनाथ पेशाब करने के लिए बाहर निकला तो आरोपी ने रामनाथ पर हमला कर उसके सिर को धड़ से अलग कर दिया। बता दें कि पुलिस अब आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
(रिपोर्ट-प्रतीक मिश्रा)