गुजरात के अहमदाबाद में एक बेटे ने आईफोन के जरिए अपने खोए हुए पिता को खोज लिया, लेकिन जब परिजन उस जगह पर पहुंचे तो उनके होश उड़ गए। दरअसल, उन्हें वहां उस लड़के के पिता की लाश मिली, जिसका सिर कुचला हुआ था। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जिस व्यक्ति की हत्या हुई है, वह प्रॉपर्टी डीलर थे। ऐसे में पुलिस उनके लेन-देन की भी जांच कर रही है।
अहमदाबाद पुलिस 65 वर्षीय व्यक्ति की हत्या की जांच कर रही है। अमेरिका में उसके बच्चों ने उसका आईफोन ट्रैक कर लिया था, जिसके बाद फोन की लोकेशन पर उसका सिर कुचला हुआ शव मिला था।
क्या है मामला?
अहमदाबाद में बोपल इलाके के प्रॉपर्टी डीलर दीपक पटेल गुरुवार दोपहर को अपनी पत्नी को यह बताकर घर से निकले थे कि वे कुछ घंटों में वापस आ जाएंगे। जब वे रात तक नहीं लौटे और फोन पर भी उनसे संपर्क नहीं हो पाया, तो उनकी पत्नी ने अमेरिका में अपने बच्चों को बताया। अपने पिता की सुरक्षा को लेकर चिंतित बच्चों ने उनकी आखिरी लोकेशन का पता लगाने के लिए आईफोन की ट्रैकिंग सुविधा का उपयोग किया।
आईफोन के जरिए मिला शव
आईफोन की ट्रैकिंग सुविधा के जरिए जो, लोकेशन मिली वहां पर शुक्रवार की सुबह गरोडिया गांव के पास रिश्तेदारों ने पटेल का शव बरामद किया। उनके सिर पर गंभीर चोटें थीं और आसपास खून के धब्बे फैले हुए थे। बोपल पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर बीटी गोहिल ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। अधिकारी संभावित संदिग्धों से पूछताछ कर रहे हैं और फोरेंसिक विशेषज्ञों से सहायता मांग रहे हैं।
पुलिस का मानना है कि पटेल की हत्या पीट-पीटकर की गई, लेकिन हत्या का मकसद अभी तक स्पष्ट नहीं है। जांचकर्ता विभिन्न संभावनाओं की जांच कर रहे हैं, जिसमें भूमि सौदे भी शामिल हैं जिनकी वजह से उनकी किसी से दुश्मनी हो सकती है।