A
Hindi News मध्य-प्रदेश टिकट देने का वादा कर पार्टी की महिला नेता से रेप, आरोप में गिरफ्तार बीजेपी नेता पर कार्रवाई

टिकट देने का वादा कर पार्टी की महिला नेता से रेप, आरोप में गिरफ्तार बीजेपी नेता पर कार्रवाई

सीधी जिले के बीजेपी नेता को एक महिला नेता से रेप और पैसे ऐंठने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के बाद बीजेपी ने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया।

प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE प्रतीकात्मक फोटो

मध्य प्रदेश के सीधी जिले में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के एक प्रमुख नेता को एक महिला बीजेपी नेता से बलात्कार और पैसे ऐंठने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी नेता अजीतपाल सिंह चौहान के खिलाफ महिला ने 13 जनवरी को प्राथमिकी दर्ज करवाई थी। घटना के बाद बीजेपी ने उन्हें तत्काल पार्टी से निष्कासित कर दिया।

मामला क्या है?

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, बीजेपी की महिला नेता ने आरोप लगाया है कि अजीतपाल सिंह चौहान ने उसे पार्टी का टिकट दिलाने का वादा किया और उसके बाद बलात्कार किया। महिला ने आरोप लगाया कि आरोपी ने घटना का वीडियो भी बना लिया और उसका इस्तेमाल उसे धमका कर पैसे ऐंठने के लिए किया। इसके बाद आरोपी ने महिला के पति को भी जान से मारने की धमकी दी।

पुलिस कार्रवाई

पुलिस ने प्राथमिकी के आधार पर आरोपी अजीतपाल सिंह चौहान के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। आरोपी के खिलाफ बलात्कार, धमकी और पैसे ऐंठने की धाराओं में कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने बताया कि आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया और मामले की जांच जारी है।

बीजेपी का रुख

वहीं, मामला सामने आने के बाद बीजेपी ने कार्रवाई करते हुए अजीतपाल सिंह चौहान को पार्टी से निष्कासित कर दिया। सीधी जिले इकाई के बीजेपी अध्यक्ष देव कुमार सिंह ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि पार्टी इस तरह की घटनाओं को गंभीरता से लेती है और आरोपी को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित किया गया है। (भाषा इनपुट के साथ)

ये भी पढ़ें- 

क्लास में मोबाइल पर रोक, पूजा-नमाज के लिए नहीं छोड़ सकते स्कूल; राजस्थान में शिक्षकों को आदेश

IndiGo की फ्लाइट में मिली धमकी भरी चिट्ठी, कुछ ऐसा लिखा था कि उड़ गए सबके होश