A
Hindi News मध्य-प्रदेश सीएम शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय को हुआ कोरोना, मुख्यमंत्री की रिपोर्ट निगेटिव

सीएम शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय को हुआ कोरोना, मुख्यमंत्री की रिपोर्ट निगेटिव

5 अप्रैल को कोरोना के विरुद्ध जन जागरूकता अभियान की शुरुआत सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपनी धर्मपत्नी साधना सिंह तथा बच्चों कार्तिकेय एवं कुणाल को स्वयं मास्क लगाकर की थी।

<p><span style="color: #626262; background-color:...- India TV Hindi Image Source : INDIA TV मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे को कोरोना हो गया है

भोपाल। मध्य प्रदेश में सीएम हाउस में भी कोरोना पहुंच चुका है, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय को भी कोरोना वायरस का संक्रमण हो गया है, उनकी रेपिड एंटीजन रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, हालांकि आरटीपीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। फिलहाल मुख्यमंत्री के बेटे ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी अपना कोविड टेस्ट कराया है और रेपिड एंटीजन टेस्ट में उनकी रिपोर्ट निगेटीव आई है, लेकिन आरटीपीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। 

गौरतलब है 5 अप्रैल को कोरोना के विरुद्ध जन जागरूकता अभियान की शुरुआत  सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपनी धर्मपत्नी साधना सिंह तथा बच्चों कार्तिकेय एवं कुणाल को स्वयं मास्क लगाकर की थी।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की जनता से कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए अपील की थी कि सभी मास्क लगाएं, अपने परिवार के सभी सदस्यों को मास्क लगवाएं, दूसरों को ऐसा करने के लिए प्रेरित करें तथा इसके माध्यम से प्रदेश व देश की कोरोना से रक्षा करें।