भोपाल. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजधानी भोपाल और राज्य की आर्थिक राजधानी इंदौर को लेकर बड़ा फैसला किया है। शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने दोनों जिलों में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू करने का फैसला किया है। शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति अच्छी है लेकिन भोपाल और इंदौर में बढ़ती जनसंख्या और भौगोलिक विस्तार और साथ ही तकनीक के कारण उत्पन्न हुईं कानून व्यवस्था संबंधी आवश्यकताओं को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
उन्होंने कहा कि भौगोलिक दृष्टि से भी महानगरों का विस्तार हो रहा है और जनसंख्या भी लगातार बढ़ रही है। इसलिए कानून और व्यवस्था की कुछ नई समस्याएं पैदा हो रही हैं। उनके समाधान और अपराधियों पर नियंत्रण के लिए हमने फैसला किया है कि भोपाल और इंदौर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू की जाएगी। दोनों जिलों में कानून व्यवस्था को और बेहतर बनाने का काम किया जाएगा ताकि अपराधियों पर और बेहतर नियंत्रण कर सकें।