भोपालः मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समधी बनने जा रहे हैं। शिवराज सिंह के छोटे बेटे कुणाल की सगाई भोपाल की प्रख्यात चिकित्सक रहे इन्दरमल जैन की पोती से हुआ है। कुणाल का रोका जैन की पोती के साथ दो दिनों पहले एक बेहद निजी कार्यक्रम में हुआ। इस रोका में शिवराज सिंह चौहान का परिवार और जैन परिवार शामिल रहा। सगाई के बाद दोनों परिवारों में हर्षोल्लास का माहौल देखा जा रहा है।
शिवराज के दोनों बेटे अभी अविवाहित हैं
बता दें शिवराज सिंह चौहान के दो बेटे हैं। बड़े बेटे कार्तिकेय अक्सर शिवराज सिंह चौहान के साथ राजनीतिक कार्यक्रमों में और राजनीतिक रेलियों को देखे जाते हैं। तो दूसरी तरफ कुणाल राजनीति से दूर दिखाई देते हैं। बताया जा रहा है कुणाल और जैन परिवार की पुत्री अमेरिका में एक साथ पढ़ाई करते थे। कुणाल इस समय चौहान परिवार की फूड्स एंड डेयरी प्रोडक्ट्स के कारोबार का प्रबंध देख रहे हैं। शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय अभी अविवाहित हैं।
Image Source : india tvसगाई के बाद कुणाल का पूरा परिवार
होने वाली पत्नी को पहले से जानते हैं कुणाल
मिली जानकारी के अनुसार, भोपाल के मशहूर डॉक्टर इंद्रमल जैन के बेटे संदीप जैन की बेटी के साथ कुणाल का विवाह हो रहा है। दोनों की सगाई जैन मंदिर में हुई। कुणाल की दुल्हनिया का नाम अभी तक सामने नहीं आया है। बताया जा रहा है कि कुणाल अपनी होने वाली पत्नी के साथ अमेरिका में पढ़ाई कर चुके हैं। दोनों एक-दूसरे को लंबे समय से जानते हैं। दोनों के परिवार की मर्जी से यह शादी हो रही है।
शिवराज सिंह चौहान 18 साल तक मुख्यमंत्री रहे
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सीहोर जिले के बुधनी के जैत गांव के रहने वाले हैं। वह बुधनी से लंबे समय तक विधायक रहे हैं। चौहान करीब 18 साल तक मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे। इस बार वह विदिशा से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। वह सीएम बनने से पहले विदिशा से ही पांच बार सांसद रह चुके हैं।