ग्वालियर: कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने सोमवार को दावा किया कि मध्य प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कई नेता कांग्रेस में शामिल होने के इच्छुक हैं क्योंकि उन्हें प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में "हार" का एहसास हो गया है। सिंह ने सवाल किया कि क्या प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को विश्वास है कि वह पिछले 18 वर्षों से मध्य प्रदेश में सत्ता में रही भाजपा सरकार और उसके मंत्रियों के "पाप धो सकते हैं?’’ सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में दावा किया, "लोगों ने मध्य प्रदेश में भाजपा को सत्ता से हटाने का मन बना लिया है। यह महसूस करते हुए कि उन्हें चुनाव में हार का सामना करना पड़ेगा, सत्तारूढ़ दल के कई बड़े नेता कांग्रेस में शामिल होने की कोशिश कर रहे हैं।"
'पीएम मोदी कितनी भी रैली कर लें कांग्रेस को हरा नहीं पाएंगे'
कांग्रेस नेता ने कहा, ''पीएम मोदी अब मध्य प्रदेश में कितनी भी रैली कर लें कांग्रेस को हरा नहीं पाएंगे। मेरी आज अदालत में पेशी है मेरे ऊपर बीजेपी ने फर्जी मुकदमे दर्ज कराए गए हैं। बीजेपी मुझे झूठे प्रकरण में फंसाना चाहती है, मेरे खिलाफ गलत मुकदमे दर्ज करके मुझे बीजेपी फंसाना चाहती है।''
कांग्रेस नेता अदालत में लंबित मानहानि के एक मामले के सिलसिले में ग्वालियर में थे। सिंह ने दावा किया कि उनके बयानों को गलत तरीके से पेश किया गया और कई जगहों पर उनके खिलाफ मामले दर्ज किए गए, लेकिन अब तक उन्हें कभी दोषी नहीं ठहराया गया।
यह भी पढ़ें-