Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश में बरसात शबाब पर हैं और नदी नाले उफान पर। बावजूद इसके लोग उफनती नदी नाले के ऊपर से अपने वाहन निकालते नजर आ रहे हैं इसी के चलते एक के एक बाद हादसे भी होते हैं। ताजा मामला मध्य प्रदेश के शाजापुर का है जहां बीते दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं। ऐसे में शाजापुर जिले के तिलावद की अपेक्स इंटरनेशनल स्कूल की बस पुलिया के बाढ़ भरे पानी में फंस गई।
20 से ज्यादा बच्चे थे सवार
बताया जा रहा कि ड्राइवर के द्वारा गंभीर लापरवाही की गई। बस में 20 से ज्यादा बच्चे सवार थे। बस ड्राइवर ने बिना बच्चों की परवाह किए बस को पुलिया निकालने की कोशिश की जबकि पुलिया पर पांच फीट से ज्यादा पानी भरा था। पानी भरा होने की कारण बस नहीं निकल पाई और पानी का उफान बढ़ता गया। पुलिया पर बस आधी से ज्यादा डूब गई और बंद हो गई। बस चालक की लापरवाही बच्चों की जान पर भारी पड़ सकती इससे पहले ही इलाके के ग्रामीण सामने आए और उन्होंने पहले रस्सी के सहारे स्कूल बस को निकालने की कोशिश की। लेकिन बस नहीं निकल पाई जिसके बाद ट्रैक्टर के सहारे स्कूल बस को निकाला गया। बताया जा रहा कि सभी बच्चे सुरक्षित हैं।
लापरवाही के चलते हो रहे हादसे
ये पहली बार नहीं है जब इस तरीके की लापरवाही मध्यप्रदेश में देखी गई हो इससे पहले भी ऐसी ही लापरवाही के चलते पिछले साल सीधी में बस चलाने के चलते 54 लोगों की दुखद मौत हुई थी,वहीं बीते हफ्ते धार में भी बरसते पानी में ओवरटेक करने के चलते महाराष्ट्र राज्य परिवहन की एक बस नर्मदा नदी में गिर गई थी जिसमें 12 लोगों की दुखद मौत हुई थी।
सीहोर में बस पलटने से 17 लोग घायल
बता दें कि मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में शनिवार को एक बस के पलट जाने से 17 लोग घायल हो गए। इनमें से 5 की हालत गंभीर है। एक पुलिस अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बस भोपाल से इंदौर की ओर जा रही थी जो कि मंडी थाना क्षेत्र के चौपाल सागर इलाके में हादसे का शिकार हो गई। नगर पुलिस अधीक्षक निरंजन राजपूत ने कहा, 17 लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल 5 लोगों को भोपाल ले जाया गया है। बाकी घायलों का सीहोर के एक अस्पताल में इलाज जारी है। बस के पलटने की वजह पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।