A
Hindi News मध्य-प्रदेश सागर: पुराने विवाद पर राजीनामा नहीं था मंजूर, वृद्ध महिला के प्राइवेट पार्ट में भर दिया मिर्ची पाउडर

सागर: पुराने विवाद पर राजीनामा नहीं था मंजूर, वृद्ध महिला के प्राइवेट पार्ट में भर दिया मिर्ची पाउडर

मध्य प्रदेश के सागर में एक वृद्ध महिला के साथ करीब आधा दर्जन लोगों ने मारपीट की और उसके प्राइवेट पार्ट में मिर्ची भर दी। महिला का आरोप है कि उसने पुराने विवाद में राजीनामा नहीं किया, इसलिए उसके साथ ये किया गया।

sagar Chilli powder poured in private part- India TV Hindi Image Source : INDIA TV करीब आधा दर्जन लोगों ने वृद्ध महिला के गुप्त अंगों में मिर्ची पाउडर डाला

सागर: मध्य प्रदेश के सागर जिले में संवेदनहीनता की सारी हदें पार हो गईं। यहां एक पुराने विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर राजीनामा का ऐसा दवाब बनाया कि एक वृद्ध महिला के गुप्तांगों में मिर्ची पाउडर भर दिया। बताया जा रहा है कि ये मामला मध्य प्रदेश के सागर जिले के नरयावली थाना से सामने आया है। वृद्ध महिला ने आरोप लगाए कि आधा दर्जन लोगों ने उसके मारपीट की और प्राइवेट पार्ट्स मिर्ची भर दी।

आधा दर्जन पुरुष और महिलाओं किया अपराध
खबर है कि सागर जिले के नरयावली थाना के अंतर्गत किसी पुराने विवाद को लेकर वृद्ध महिला पर दबाव बनाने की कोशिश की गई। आरोप हैं कि करीब आधा दर्जन पुरुष और महिलाओं ने बूढ़ी महिला के साथ मारपीट कर उसके प्राइवेट पार्ट्स में मिर्ची पाउडर डाल दिया। महिला ने ये आरोप जोगी परिवार पर लगाए हैं। पीड़ित वृद्ध महिला जलंधर निवासी के अनुसार बुधवार को जब वह घर से दुकान पर जा रही थी तभी बीच रास्ते में जोगी परिवार के पुरूष और महिलाओं ने मारपीट कर शुरू दी और खींचकर घर के अंदर ले गए जहां उसके प्राइवेट पार्ट्स में मिर्ची पाउडर डाल दिया। 

जोगी परिवार पर मामला हुआ दर्ज
इसकी जानकारी जैसे ही पीड़ित महिला परिवार वालों को लगी तो वो फौरन मौके पर पहुंचे और महिला को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए और फिर पुलिस को जानकारी दी। पुलिस चौकी से मिली जानकारी के अनुसार महिला से जोगी परिवार ने मारपीट की है, जिस पर पुलिस चौकी जरुवाखेड़ा में मामला दर्ज कर लिया गया है और महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।

ये भी पढ़ें-

वेब सीरीज ‘‘स्कूप’’ के खिलाफ कोर्ट पहुंचा गैंगस्टर छोटा राजन, मांगा 1 रुपये का हर्जाना; Netflix पर हो रही रिलीज

"हिंदी स्वराज को ही हम हिंदू राष्ट्र कहते हैं," नागपुर में RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कहीं बड़ी बातें