भोपाल. महानतम बल्लेबाज और भारत रत्न सचिन तेंदुलकर ने मंगलवार को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की और प्रदेश में उनके फाउंडेशन ‘‘परिवार फाउंडेशन’’ द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। सचिन तेंदुलकर सीहोर जिले का दौरा करने के बाद मुख्यमंत्री आवास पहुंचे।
सीहोर जिले में शिवराज सिंह चौहान का निर्वाचन क्षेत्र बुधनी आता है। जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि चौहान ने तेंदुलकर को आश्वासन दिया कि राज्य सरकार फाउंडेशन को उसके सभी अच्छे कामों में पूरा सहयोग देगी। उन्होंने तेंदुलकर के क्रिकेट के क्षेत्र में दिए गए योगदान की सराहना की।
उन्होंने कहा कि युवाओं को क्रिकेट के लिए प्रेरित करने में उनका योगदान सराहनीय है। उन्होंने कहा कि ग्वालियर में दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध मैच में आपने दोहरा शतक बनाकर सभी का दिल जीत लिया था। विश्व के महान खिलाड़ी तेंदुलकर ने 16 नवम्बर, 2013 को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया था।