मुरैना में दिनदहाड़े रोड पर लूट, महिला के बगल में बाइक रोककर झपटी चेन; Video Viral
मध्य प्रदेश के मुरैना से एक दिनदहाड़े सड़क पर लूट की घटना सामने आई है। लूट की घटना सीसीटीवी वीडियो अब वायरल रहा है। पुलिस अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।
मध्य प्रदेश के मुरैना से दहशत भरी और चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां दिनदहाड़े लुटेरों ने चलती-फिरती रोड पर लूट की घटना को अंजाम दिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अज्ञात बाइक सवारों ने सुबह-सुबह एक महिला से सोने की चैन लूट ली। इस लूट का पूरी घटना सीसीटीवी टीवा कैमरे में कैद हो गई। जिसके बाद अब ये लूट का वीडियो वायरल हो गया।
सबह 6 बजे दिया घटना को अंजाम
पुलिस ने बताया कि घटना जिले के स्टेशन रोड़ थाना क्षेत्रान्तर्गत रामनगर तिराहे की है। उन्होंने घटना को विगत दिवस सुबह 6 बजे हेलमेटधारी बाइक चालक व उसके साथी ने अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी में रिकार्ड हुई लूट की घटना का वीडियो आज सुबह से वायरल हुआ।
अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध मामला दर्ज
रामनगर की शिक्षक कॉलोनी निवासी वृद्ध महिला कौशल्या बाई ने पुलिस से शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक मौके-ए-वारदात पर निजी सीसीटीवी कैमरों की तलाश कर रही है और शासकीय कैमरों में लुटेरों की भी मदद ली जा रही है।
सिंगरौली में एक शख्स हत्या करने के आरोप में BJYM के पूर्व पदाधिकारी अरेस्ट
वहीं, सिंगरौली में एक दलित व्यक्ति की गोली मारकर हत्या करने के आरोप में भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के एक पूर्व पदाधिकारी को गिरफ्तार किया गया है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) जयदीप प्रसाद ने बताया कि शनिवार दोपहर तेंदुहा-पोडी मार्ग पर एक व्यक्ति का शव मिला, जिसकी पहचान बाद में लाले बंसल (23) के रूप में हुई। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) ने कहा, "चितरंगी पुलिस की तीन टीम गठित की गईं और सीसीटीवी फुटेज तथा अन्य जानकारियों की मदद से 12 घंटे के भीतर मामले का खुलासा कर दिया गया, जिससे अभिषेक पांडेय की गिरफ्तारी हुई।
रिपोर्ट- उपेंद्र गौतम
ये भी पढ़ें- SBI क्लर्क की एक महीने की सैलरी कितनी होती है?
किस्मत वाले हैं डोनाल्ड ट्रंप, जो बच गए, सभा के दौरान हुए हमले में राजीव गांधी और शिंजो आबे गंवा चुके हैं जान