A
Hindi News मध्य-प्रदेश MP गजब है! रहस्यमयी रोशनी से गांव में दहशत, 4 घंटे नहर के पानी में जलती-बुझती दिखी लाइट, सरकारी टीम भी हैरान- VIDEO

MP गजब है! रहस्यमयी रोशनी से गांव में दहशत, 4 घंटे नहर के पानी में जलती-बुझती दिखी लाइट, सरकारी टीम भी हैरान- VIDEO

गांव की नहर में रहस्यमयी लाइट से लोगों में दहशत है। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। SDERF और गोताखोरों की टीम कई घंटों तक नहर के पानी में उतर कर सर्च ऑपरेशन किया। इसके बावजूद वह नहर के पानी के अंदर जल रही रहस्यमयी लाइट का पता नहीं लगा पाए।

नगर के अंदर जल रही लाइट- India TV Hindi Image Source : INDIA TV नगर के अंदर जल रही लाइट

मध्य प्रदेश के रीवा जिले में अजीबोगरीब घटना सामने आई है। रीवा के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र से निकली नहर के अंदर से तेज रोशनी आते देख ग्रामीण दहशत में आ गए। नहर के पानी के अंदर से ये लाइट 4 घंटे तक बंद चालू होती रहीं। लाइट को देखकर लोगों को आशंका हुई कि हादसे के बाद कोई वाहन नहर में गिर गया है। इस कारण लाइट बाहर तक आ रही है। इसके बाद घबराए ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।

गांव में आग की तरह फैली ये खबर

नहर के अंदर लाइट की ये पूरी घटना जिले के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र स्थित टिकरी गांव की है। बीते रविवार देर रात पानी से लबालब भरी नहर के पास से गुजर रहे ग्रामीणों को पानी में लाइट बार-बार बंद और चालू होते दिखाई दी। इसके बाद यह खबर गांव में आग की तरह फैल गई। 

चलाया गया सर्च अभियान

SDERF के साथ पुलीस की टीम तत्काल मौके पर पहुंच गई। सर्च अभियान शुरू किया गया। पुलिस के मुताबिक, टीम ने नहर के अंदर कांटा डाला तो वह कई बार उस लाइट के पास जाकर फंसा लेकिन वह बाहर नहीं निकल पाई। करीबन 4 घंटे तल लाइट लागातार बंद और चालू होती रही।

गोताखोरों को कुछ सुराग नहीं लगा

गोताखोरों को नहर में उतारने के लिए नहर का पानी बंद करवाया गया। सुबह होते ही जब नहर का पानी कम हुआ तब SDERF की टीम नहर में उतरी। टीम ने नहर में काफी खोजबीन की लेकिन रात में पानी के अंदर जगमगा रही लाइट का कोई सुराग नहीं लगा।

अभी भी दहशत में हैं ग्रामीण

इसके बाद से स्थानीय लोग काफी अचंभित हैं। इस पूरे घटनाक्रम को लेकर गोविंदगढ़ थाना प्रभारी संतोष तिवारी ने कहा, 'ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस और SDERF की टीम घटना स्थल पर गई थी। टीम ने नहर के अंदर से लाइट जलते देखा। टीम ने कई बार नहर में कांटा फेंका इस दौरान जाल में कुछ फंसने जैसा महसूस हुआ, लेकिन कुछ भी बाहर नहीं निकला। सर्च टीम ने नहर के अंदर उतरकर खोजबीन भी की मगर उस जगमगाती लाइट का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। लोगों में अभी भी दहशत के माहौल जैसा है।'

अशोक मिश्रा कि रिपोर्ट