Recruitment in MP Vidhan Sabha : एमपी विधानसभा में सहायक समेत कई पदों पर निकली भर्ती, जल्दी करें आवेदन
Recruitment in MP Vidhan Sabha : सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। मध्यप्रदेश विधानसभा सेकेट्रिएट ने सहायक समेत विभिन्न पदों पर भर्ती जारी की है। इस भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों के आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होने के इच्छुक हैं, वे अपना आवेदन मध्यप्रदेश विधानसभा की आधिकारिक वेबसाइट mpvidhansabha.nic.in पर जाकर जमा कर सकते हैं। ध्यप्रदेश विधानसभा की ओर से जारी की गई भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है। आवेदन 11 अक्तूबर, 2022 को शुरू हुए थे, वहीं आवेदन की आखिरी तारीख 10 नवंबर, 2022 को निर्धारित की गई है।
इन पदों पर होगी भर्ती
मध्यप्रदेश विधानसभा की ओर से जारी की गई इस भर्ती के माध्यम से कुल 55 रिक्त पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाना निर्धारित है। उम्मीदवारों का चयन परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। भर्ती का पदों के अनुसार विवरण नीचे दिया गया है-
सहायक ग्रेड एजी-3- 40 पद
स्टेनो टाइपिस्ट- 2 पद
सुरक्षा गार्ड- 13 पद
इस तारीख तक कर लें आवेदन
मध्यप्रदेश विधानसभा की ओर से जारी की गई भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है। आवेदन 11 अक्तूबर, 2022 को शुरू हुए थे, वहीं आवेदन की आखिरी तारीख 10 नवंबर, 2022 को निर्धारित की गई है। आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में होंगे। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आखिरी तारीख से पहले ही आवेदन कर लें। आवेदन करने वाले अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 450 रुपये और OBC/EWS SC/ST वर्ग के उम्मीदवारों को 300 रुपये आवेदन शुल्क के तौर पर जमा करने होंगे।
कैसे करें आवेदन?
उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
अब होम पेज पर दिखाई दे रहे सबंधित भर्ती के लिंक पर क्लिक करें।
अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे।
यहां मांगी जा रही जानकारी को दर्ज कर के लॉगिन करें।
अब यहां मांगी जा रही जानकारी को दर्ज कर के आवेदन पत्र को भरें।
अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
आगे की जरूरत के लिए आवेदन पत्र को डाउनलोड कर के इसका प्रिंट भी निकलवा लें।