भोपाल: मध्य प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 20 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 1,394 हो गयी है। वहीं राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी के 1532 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 63,965 तक पहुंच गयी। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुयी है।
झा ने ट्वीट किया, ‘‘मैं पार्टी के कार्य से पिछले 7-8 दिनों से ग्वालियर में था। अस्वस्थ महसूस होने एवं डॉक्टरों की सलाह पर मैंने अपना कोरोना टेस्ट कराया। टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस दौरान जो भी मेरे संपर्क में आये हैं, अपना टेस्ट करवा लें।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ईश्वर की कृपा और आप सबके स्नेह व आशीर्वाद से मैं शीघ्र स्वस्थ होकर फिर से पार्टी कार्य और जन सेवा में लौटूंगा।’’
मध्य प्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से भोपाल में पांच, इंदौर में चार, ग्वालियर, जबलपुर एवं खरगोन में दो-दो तथा खंडवा, होशंगाबाद, सतना, टीकमगढ़ एवं अशोकनगर में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।’’
उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 393 मौत इंदौर में हुई हैं। भोपाल में 285, उज्जैन में 80, सागर में 53, जबलपुर में 80, ग्वालियर में 48, बुरहानपुर में 25, खंडवा में 22 एवं खरगोन में 28 लोगों की मौत हुई हैं। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।’’
अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में सोमवार को कोविड-19 के सबसे अधिक 272 नये मामले इंदौर जिले में आये हैं, जबकि भोपाल में 189, ग्वालियर में 195, जबलपुर में 135 एवं शिवपुरी में 56 नये मामले आये। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 63,965 संक्रमितों में से अब तक 48,657 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 13,914 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि सोमवार को 1190 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में राज्य में कुल 5,216 निषिद्ध क्षेत्र हैं।