A
Hindi News मध्य-प्रदेश '18 महीने में पैसा डबल', दो दोस्तों ने फर्जी कंपनी बनाकर ठगे 20 करोड़ रुपये, जानें दो साल तक कैसे की लूट

'18 महीने में पैसा डबल', दो दोस्तों ने फर्जी कंपनी बनाकर ठगे 20 करोड़ रुपये, जानें दो साल तक कैसे की लूट

आरोपी युवकों ने तीन फर्जी कंपनी बनाई और दो साल तक अलग-अलग जिलों में लोगों से ठगी करते रहे। नेटवर्क मार्केटिंग की तर्ज पर इन लोगों ने जमकर लूट की। अब इनके खिलाफ मामला दर्ज हुआ है।

Accused- India TV Hindi Image Source : INDIA TV आरोपी अजय और आदित्य (बाएं-दाएं)

मध्य प्रदेश के 12 जिलों में पैसा डबल करने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी मंदसौर जिले के रहने वाले हैं। इन लोगों ने मध्य प्रदेश और राजस्थान के 12 जिलों में लोगों को 18 महीन में पैसा डबल करने का लालच दिया और दो साल तक ठगी की। अब इनके खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। परेशान लोग थाने का चक्कर लगा रहे हैं तो बदमाश पुलिस गिरफ्त से दूर हैं।

मंदसौर में दो दोस्तों ने कंपनी बनाकर लोगों को पैसा डबल करने का लालच दिया और करीब 20 करोड़ की ठगी कर ली। दरअसल सस्ते प्लॉट और निवेश पर प्रतिमाह फिक्स रिटर्न का लालच एमपी व राजस्थान के 12 जिलों के सैकड़ो लोगों को भारी पड़ गया। मंदसोर जिले के मल्हारगढ़ और पिपलियामंडी नगर के रहने वाले 2 युवकों ने फर्जी कंपनी में सीएमडी व एमडी बनकर 2 साल में इनसे करीब 20 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी को अंजाम दे दिया।

बदमाशों की कहानी

बदमाशों की कहानी भी दिलचस्प है। पहले मंदसौर शहर में थाने से आधा किलोमीटर दुर क्रोलिक मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड, उसके बाद बन्नी एफएक्स नाम से फर्जी कंपनी बनाई। रही-सही कसर उदयपुर में 'बिगबुल' कंपनी बनाकर पूरी कर दी और चेन बनाकर नए सदस्य लगातार जोड़े। कुछ माह निवेश पर सस्ता प्लॉट व फिक्स रिटर्न (निश्चित राशि) देकर लोगों को झांसे में लिया। मल्हारगढ़ के अजय और उसके साथी पिपलियामंडी के आदित्य पिता पालीवाल ने इस ठगी को अंजाम दिया।

मंदसौर में 200 ज्यादा लोगों से धोखाधड़ी

मंदसौर जिले के ही 200 से ज्यादा लोगों से धोखाधड़ी की गई। इनके अलावा नीमच, रतलाम, इंदौर, धार, प्रतापगढ़, उदयपुर, चित्तौड़गढ़ समेत 12 जिलों में इन्होंने जाल बिछाया। नया सदस्य बनाने पर हर पुराने मेंबर को ये 3 फीसदी तक कमीशन देते थे। निवेश की शुरुआती राशि 1 लाख रुपए होती थी। अधिकतम तो 5 से 10 लाख तक भी हो जाता था। फिलहाल जिले के ही नारायणगढ़ निवासी फरियादी विनय कुमठ ने यशोधर्मन नगर थाना पुलिस को शिकायत की। शिकायत के आधार पर पुलिस ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरु कर दी है। 

(मंदसौर से अशोक परमार की रिपोर्ट)