A
Hindi News मध्य-प्रदेश मध्य प्रदेश में 1 मई को नहीं लगेगी 18 से 44 वर्ष के व्यक्तियों को वैक्सीन, जानें वजह

मध्य प्रदेश में 1 मई को नहीं लगेगी 18 से 44 वर्ष के व्यक्तियों को वैक्सीन, जानें वजह

मध्य प्रदेश में एक मई से 18 से 44 वर्ष के आयु वाले व्यक्तियों का कोरोना टीकाकरण अभियान प्रारंभ किया जाना था, लेकिन टीका निर्माता कंपनियों से टीका प्राप्त नहीं होने के कारण यह अभियान एक मई से प्रारंभ नहीं किया जा सकेगा।

<p>मध्य प्रदेश में 1 मई...- India TV Hindi Image Source : PTI मध्य प्रदेश में 1 मई से नहीं लगेगी 18 से 44 वर्ष के व्यक्तियों को वैक्सीन, जानें वजह

भोपाल: मध्य प्रदेश में एक मई से 18 से 44 वर्ष के आयु वाले व्यक्तियों का कोरोना टीकाकरण अभियान प्रारंभ किया जाना था, लेकिन टीका निर्माता कंपनियों से टीका प्राप्त नहीं होने के कारण यह अभियान एक मई से प्रारंभ नहीं किया जा सकेगा। प्रदेश में तीन मई को टीकों की खुराक मिलने की संभावना है और उसके बाद इस आयु वर्ग का टीकाकरण का कार्य किया जाएगा। हालांकि 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले व्यक्तियों के टीकाकरण का कार्य निरंतर जारी रहेगा। 18 साल से ऊपर वालो को वैक्सीन अस्पताल में नहीं लगेगी बल्कि इसके लिए दूसरे सेंटर बनाए जाएंगे ताकि संक्रमण ना फैले।  

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीएम निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से प्रदेश में कोरोना टीकाकरण कार्य की समीक्षा करते हुए कहा, ‘‘कोरोना का टीका 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के उम्र वाले व्यक्तियों को भी नि:शुल्क लगाया जाएगा। जैसे-जैसे निर्माता कंपनियों से टीकों की खुरका प्राप्त होंगे, वैसे-वैसे टीकाकरण किया जाएगा।’’

चौहान ने निर्देश दिए कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर टीकाकरण के लिए नए केंद्र स्थापित किए जायें, अस्पतालों में टीकाकरण कार्य नहीं किया जाए। मध्य प्रदेश में 28 अप्रैल तक कोविड-19 टीके की 80,66,980 खुराक दी गईं, जिनमें से 70,19,763 पहली खुराक तथा 10,47,217 दूसरी खुराक दी गईं हैं।