भोपाल. मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार राज्य के एक और रेलवे स्टेशन का नाम बदलने जा रही है। राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज अपनी कैबिनेट को पातालपानी रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर तांत्या मामा रेलवे स्टेशन करने पर चर्चा करने के लिए कहा। इस दौरान शिवराज कैबिनेट ने तांत्या भील की याद में 2 कलश यात्रों पर भी चर्चा की।
कैबिनेट मीटिंग के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने मंत्रियों को अपने-अपने जिलों में खाद की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में कल वैक्सीनेशन महा अभियान है। टीकाकरण बहुत ज़रूरी है। लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करें ताकि वे कोरोना से सुरक्षित हो सकें। अलग-अलग विभाग वर्कआउट करें। आम जनता तक योजनाओं का लाभ पहुंच सके।
कुछ दिन पहले ही बदला है हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम
आपको बता दें कि कुछ ही दिनों पहले भोपाल में स्थित देश के सबसे आधुनिक रेलवे स्टेशन हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर "रानी कमलापति" स्टेशन किया गया है। राजनीतिक जानकारों का कहना है कि शिवराज सरकार राज्य के आदिवासियों को रिझाने के लिए लगातार दूसरे रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर आदिवासी समुदाय के नायकों के नाम पर रख रही है।