सीधी: मध्य प्रदेश के सीधी में आदिवासी युवक पर पेशाब करने के आरोपी प्रवेश शुक्ला पर एनएसए लगा दिया गया है। सीधी के जिला दंडाधिकारी साकेत मालवीय द्वारा इस संबंध में आदेश जारी किया गया है। आरोपी को सेंट्रल जेल रीवा में रखा जाएगा।
'अपराध करने से पहले 10 बार सोच लेना'
एनएसए का आदेश जारी होने के बाद शिवराज ऑफिस के हैंडल से एक ट्वीट किया गया। इस ट्वीट में लिखा है-'एनएसए लगा दिया है, बुलडोजर भी चला दिया गया है और अगर जरूरत पड़ी तो मामा जी अपराधियों को 10 फुट जमीन के नीचे भी गाड़ देंगे।मामाजी का संदेश साफ है, इसलिए गलत मंशा वालों मध्यप्रदेश में अपराध करने से पहले 10 बार सोच लेना।'
आरोपी के घर पर चला बुलडोजर
वहीं आरोपी प्रवेश शुक्ला के खिलाफ प्रशासन ने सख्त एक्शन लेते हुए आज उसके घर के अवैध हिस्सों पर बुलडोजर चलाया। एसडीएम आरपी त्रिपाठी ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद प्रवेश शुक्ला के खिलाफ FIR दर्ज़ हुई। हमने जब आरोपी का पुराना रिकॉर्ड खंगाला तो पता चला कि पहले भी इसके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं जमीन की वैधता की जब जांच की गई तो पता चला कि घर का 1/3 भाग अवैध है। जिसके बाद प्रशासन की ओर बुलडोजर चलाकर अवैध हिस्सों को गिराया जा रहा है।