मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती की परीक्षा में चयनित पटवारी के लिए बड़ी खबर सामने आई है, सरकार जल्द ही पटवारी भर्ती परीक्षा के चयनित प्रत्याशियों को नियुक्ति देगी। दरअसल पटवारी परीक्षा को राज्य सरकार की ओर से बनाई समिति ने क्लीन चिट दे दी है, जिसके बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने पटवारी परीक्षा के चयनित अभ्यर्थियों को जॉइनिंग के निर्देश जारी कर दिए हैं। इस आदेश के मुताबिक हॉल किए गए ग्रुप 2 और सब ग्रुप 4 के परिणाम जल्द घोषित होंगे।
13 लाख अभ्यर्थियों ने दी थी परीक्षा
गौरतलब है कि 22 नवंबर 2022 कर्मचारी चयन मंडल की ओर से ग्रुप-2 सब ग्रुप-4 और पटवारी की संयुक्त भर्ती परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया था। करीब 13 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था और इसकी परीक्षा 15 मार्च से 25 अप्रैल 2023 तक चली। रिजल्ट 30 जून, 2023 को जारी हुए थे और इसमें 8,600 अभ्यर्थियों का चयन हुआ था लेकिन पटवारी भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी के आरोप लगे थे। मेरिट लिस्ट के 10 में से 7 टॉपर का सेंटर एक ही कॉलेज से परीक्षा देने वाले थे।
शिवराज ने दिए थे जांच के निर्देश
पटवारी परीक्षा पर गड़बड़ी के आरोप लगने के बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज ने जांच के निर्देश दिए थे और जांच के लिए कमेटी बनाई थी। अब जांच कमेटी ने पटवारी परीक्षा को क्लीन चिट दे दी है जिसके बाद इसी महीने के अंत तक पटवारी भर्ती परीक्षा के चयनित अभ्यर्थियों को जोइनिंग लेटर दिए जाने की तैयारी है।
70 पन्नों की रिपोर्ट सौंपी
19 जुलाई 2023 में गठित की गई जांच समिति ने 8 महीने चली जांच के बाद एमपी सरकार को 31 जनवरी को करीब 70 पन्नों की रिपोर्ट सौंपी थी। बता दें कि इस मामले को लेकर कांग्रेस ने इसकी जांच सीबीआई से करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किए थे। राहुल गांधी प्रियंका गांधी ने एक्स के जरिए मध्य प्रदेश सरकार को दोषी बताते हुए घेरा था।
ये भी पढ़ें:
"इंदौर की संसद" का नाम महाजन के बजाय अटल सदन करने पर भड़की कांग्रेस, सुमित्रा ताई बोलीं- मैं अभी जिंदा हूं