मध्य प्रदेश LIVE: कांग्रेस के वकील ने मामला सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ में भेजने की मांग की
मध्य प्रदेश के पल-पल बदलते सियासी हालात की हर पल की खबर के लिए हमारे साथ बने रहें।
भोपाल: मध्य प्रदेश में इस महीने से शुरू हुआ राजनीतिक संकट फिलहाल जारी है। पहले राज्यपाल ने कमलनाथ को 16 मार्च को सदन में विश्वासमत हासिल करने का निर्देश दिया था, लेकिन स्पीकर ने कोरोना वायरस का हवाला देकर सदन को 26 मार्च तक स्थगित कर दिया। राज्यपाल के नए आदेश के बाद कमलनाथ कह रहे हैं कि उनके पास जब नंबर है तो फ्लोर टेस्ट का सवाल ही कहां उठता है। वहीं, दूसरी तरफ बीजेपी ने सुप्रीम कोर्ट का भी दरवाजा खटखटा दिया है।
कुल मिलाकर मध्य प्रदेश में राजनीतिक ड्रामा अपने शबाब पर है। आज इस राजनीतिक ड्रामे का अहम दिन है। आज सुप्रीम कोर्ट शिवराज सिंह चौहान की फ्लोर टेस्ट कराने की मांग पर निर्णय देगा। साथ ही कांग्रेस ने भी विधायकों को बेंगलुरू में बंधक बनाने से जुड़ी एक याचिका दायर की है। आज इस मामले पर भी सुनवाई होनी है। मध्य प्रदेश के पल-पल बदलते सियासी हालात की हर पल की खबर के लिए हमारे साथ बने रहें:
Live updates : Madhya Pradesh Political Crisis Live Updates
- March 20, 2020 2:34 PM (IST) Posted by Vineet Kumar
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्यपाल लालजी टंडन को शुक्रवार को अपना इस्तीफा सौंप दिया। कमलनाथ ने इस्तीफे में कहा है, 'मैंने अपने 40 वर्षो के सार्वजनिक जीवन में हमेशा से शुचिता की राजनीति की है और प्रजातांत्रिक मूल्यों को सदा तरजीह दिया है। मध्यप्रदेश में पिछले दो सप्ताह में जो कुछ भी हुआ, प्रजातांत्रिक अवमूल्यन का एक नया अध्याय है। मैं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के पद से अपना त्यागपत्र दे रहा हूं। साथ ही नए बनने वाले मुख्यमंत्री को मेरी शुभकामनाएं। मध्य प्रदेश के विकास में उन्हें मेरा सहयोग सदैव रहेगा।'
- March 20, 2020 1:02 PM (IST) Posted by Vineet Kumar
आज शाम को बीजेपी विधायक दल की बैठक हो सकती है। विधायक दल का नेता चुनने के बाद पार्टी कर सकती है सरकार बनाने का दावा।
- March 20, 2020 12:36 PM (IST) Posted by Vineet Kumar
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ राज्यपाल से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंपने जा रहे हैं।
- March 20, 2020 12:32 PM (IST) Posted by Vineet Kumar
प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ, मैंने राज्यपाल को इस्तीफा देने का फैसला किया है। कमलनाथ एक बजे राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात करेंगे।
- March 20, 2020 12:26 PM (IST) Posted by Vineet Kumar
15 महीने में हमने मिलावट मुक्त प्रदेश बनाने का काम किया। आदिवासियों के लिए काम किया। मुख्यमंत्री मदद योजना के तहत शादी के अवसर पर मदद का ऐलान किया। आदिवासी इलाकों में एकलव्य विद्यालय खोलने का काम किया। लेकिन बीजेपी को यह रास नहीं आया: मुख्यमंत्री कमलनाथ
- March 20, 2020 12:22 PM (IST) Posted by Vineet Kumar
15 महीने में हमने प्रदेश को माफिया मुक्त किराया। बीजेपी नहीं चाहती थी कि हम ऐसा करें। 15 साल के बीजेपी के कार्यकाल में क्या हुआ था यह हर नागरिक जानता है: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ
- March 20, 2020 12:21 PM (IST) Posted by Vineet Kumar
अपनी सरकार द्वारा किए गए कामों का जिक्र कर रहे हैं मुख्यमंत्री कमलनाथ। साथ ही भारतीय जनता पार्टी पर षड्यंत्र का आरोप भी लगा रहे हैं।
- March 20, 2020 12:20 PM (IST) Posted by Vineet Kumar
राज्य की जनता के साथ विश्वासघात हुआ है। यह विश्वासाघात मध्य प्रदेश की जनता के साथ हुआ है: मुख्यमंत्री कमलनाथ
- March 20, 2020 12:18 PM (IST) Posted by Vineet Kumar
22 विधायकों को कर्नाटक में बंधक बनाया गया। विधायकों को तोड़ने के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए गए: कमलनाथ
- March 20, 2020 12:18 PM (IST) Posted by Vineet Kumar
जब हमारी सरकार बनी थी तो बीजेपी के नेता कहते थे कि ये सरकार 15 दिन चलेगी। पहले दिन से बीजेपी ने हमारे खिलाफ षड्यंत्र शुरू किया: कमलनाथ
- March 20, 2020 12:17 PM (IST) Posted by Vineet Kumar
बीजेपी को 15 साल मिले थे। आज तक मुझे केवल 15 महीने मिले। ढाई महीने लोकसभा चुनाव और आचार संहिता में गुजरे। इन 15 महीनों मे राज्य का हर नागरिक गवाह है कि मैंने राज्य के लिए जन हितैषी कार्य किया। लेकिन बीजेपी को ये काम रास नहीं आए और उसने हमारे खिलाफ निरंतर काम किया: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ
- March 20, 2020 12:16 PM (IST) Posted by Vineet Kumar
प्रदेश का हर नागरिक गवाह है कि इन 15 महीनों में बीजेपी को प्रदेश के हित में किए गए मेरे काम रास नहीं आए: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ
- March 20, 2020 12:15 PM (IST) Posted by Vineet Kumar
इन 15 महीनों में मेरी क्या गलती थी। अपने 40-45 साल के राजनीतिक जीवन में मैंने हमेशा विकास के लिए काम किया: कमलनाथ
- March 20, 2020 12:15 PM (IST) Posted by Vineet Kumar
पिछले 15 महीनों में मेरा प्रयास रहा कि हम प्रदेश को एक दिशा दें: कमलनाथ
- March 20, 2020 12:13 PM (IST) Posted by Vineet Kumar
शुरू हुई मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ की प्रेस कॉन्फ्रेंस।
- March 20, 2020 12:11 PM (IST) Posted by Vineet Kumar
मुख्यमंत्री कमलनाथ प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए मंच पर पहुंचे।
- March 20, 2020 12:04 PM (IST) Posted by Vineet Kumar
बीजेपी के विधायक शरद कौल ने इस्तीफा दिया। थोड़ी ही देर में मुख्यमंत्री कमलनाथ की प्रेस कॉन्फ्रेंस होने वाली है।
- March 20, 2020 11:52 AM (IST) Posted by Vineet Kumar
मध्य प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि इतनी बड़ी संख्या में विधायकों के इस्तीफे स्वीकार करना एक अध्यक्ष के लिए बहुत दुख की बात है।
- March 20, 2020 11:44 AM (IST) Posted by Vineet Kumar
मुख्यमंत्री कमलनाथ के आवास पर 11 बजे से कांग्रेस विधायक दल की बैठक होनी थी, हालांकि अब यह बैठक नहीं होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सारे विधायक अब प्रेस कॉन्फ्रेंस में कमलनाथ के साथ बैठेंगे।
- March 20, 2020 10:31 AM (IST) Posted by Vineet Kumar
मुख्यमंत्री कमलनाथ के आवास पर 11 बजे से कांग्रेस विधायक दल की बैठक होनी है। माना जा रहा है कि इस बैठक में आगे की रणनीति तय की जाएगी।
- March 20, 2020 8:54 AM (IST) Posted by Vineet Kumar
मध्य प्रदेश की सियासत में आज का दिन काफी अहम साबित होने वाला है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद आज शाम को फ्लोर टेस्ट होगा, जिसके बाद साफ हो जाएगा कि 'हिंदुस्तान के दिल' कहलाने वाले प्रदेश में कमलनाथ सरकार होगी या फिर पूर्व शिवराज सिंह सत्ता पर वापसी करेंगे।
- March 20, 2020 8:01 AM (IST) Posted by Vineet Kumar
बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा का सत्र 20 मार्च को बुलाये जाने संबंधी सुप्रीम कोर्ट के आदेश के कुछ ही घंटों बाद विधानसभा अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति ने कांग्रेस के बाकी बचे हुए सभी 16 बागी विधायकों के इस्तीफे स्वीकार कर लिए। इससे पहले प्रजापति कांग्रेस के 6 बागी विधायकों के इस्तीफे स्वीकार कर चुके हैं।
- March 20, 2020 8:00 AM (IST) Posted by Vineet Kumar
शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि ऐसी आशंका है कि कुछ असामाजिक तत्व शांति व्यवस्था भंग कर बीजेपी के विधायकों की बसों को रोक सकते हैं, हमला कर सकते हैं और दंगे आदि करवाकर विधानसभा की कार्यवाही को बाधित कर सकते हैं।
- March 20, 2020 7:59 AM (IST) Posted by Vineet Kumar
बीजेपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर बीजेपी विधायक दल की सुरक्षा की मांग की है। उन्होंने कहा कि माननीय सुप्रीम कोर्ट से पारित आदेशानुसार 20 मार्च, 2020 को शाम 5 बजे तक मध्यप्रदेश विधानसभा में विश्वासमत परीक्षण किया जाना है।
- March 20, 2020 7:59 AM (IST) Posted by Vineet Kumar
मध्य प्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप सिंह ने कहा, 'मध्य प्रदेश विधानसभा का विशेष सत्र 20 मार्च को दोपहर दो बजे बुलाया गया है। यह सत्र शाम 5 बजे तक चलेगा।'
- March 20, 2020 7:58 AM (IST) Posted by Vineet Kumar
मध्य प्रदेश में कमलनाथ की सरकार बचेगी या वहां भारतीय जनता पार्टी का कमल खिलेगा, इसका फैसला आज शाम तक हो जाएगा। विधानसभा का विशेष सत्र 20 मार्च को दोपहर 2 बजे बुलाया गया है। यह सत्र सुप्रीम कोर्ट के आदेश की आज्ञा का पालन करते हुए बुलाया गया है।
- March 19, 2020 12:07 PM (IST) Posted by Vineet Kumar
जस्टिस चंद्रचूड़: हो सकता है कि उनमें से कुछ ने दिमाग न लगाया हो, जैसा कि आप कह रहे हैं। लेकिन ऐसा जरूरी नहीं कि इसका मतलब यह है कि उनसे जबरदस्ती की गई है।
रोहतगी: एक केस में एओआर ने मरे हुए आदमी के नाम से हलफनामा दाखिल कर दिया था। इसमें क्लाइंट की कोई गलती नहीं होती। कागज पर तकनीकी सवाल उठाने का कोई मतलब नहीं।
जस्टिस गुप्ता: इस्तीफा एक ही लाइन का होता है।
- March 19, 2020 12:04 PM (IST) Posted by Vineet Kumar
सिंघवी: सवाल यह है कि क्या मैं अपने सामने रखे इन कागजों के आधार पर कोई फैसला ले सकता हूं?
जस्टिस गुप्ता: स्पीकर के सामने जो कागज हैं उन्हें उसके आधार पर ही फैसला लेना है। यही कागज कोर्ट के सामने भी हैं।
सिंघवी बागी विधायकों की तरफ से रखे गए कागजात पर सवाल उठा रहे हैं।
- March 19, 2020 11:49 AM (IST) Posted by Vineet Kumar
जस्टिस चंद्रचूड़: हमें यह देखना है कि क्या राज्यपाल ने अपनी ताकत से आगे बढ़कर काम किया? दूसरा सवाल यह भी है कि अगर स्पीकर ने राज्यपाल के फैसले को स्वीकार नहीं किया तो राज्यपाल को क्या करना चाहिए? एक विकल्प है कि राज्यपाल केंद्र सरकार को रिपोर्ट दे सकता है।
रोहतगी: जब राज्यपाल ने बहुमत साबित करने को कहा था तो उसका पालन होना चाहिए था।
- March 19, 2020 11:47 AM (IST) Posted by Vineet Kumar
जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा, 'हमने यह भी कहा था कि विधआयक सदन की कार्रवाई में जाने या न जाने का फैसला खुद ले सकते हैं। इस्तीफे लंबित होने के चलते सदन की ताकत में कमी नहीं आ सकती।'
सिंघवी ने कहा, 'कर्नाटक में एक अविश्वास प्रस्ताव था। यहां भी ये लोग लेकर आएं। स्पीकर प्रक्रिया के मुताबिक उसको देखेंगे।'
रोहतगी: सवाल इस वक्त इस्तीफों का नहीं है बल्कि यह है कि क्या राज्यपाल के आदेश का पालन किया जाएगा या नहीं?
- March 19, 2020 11:45 AM (IST) Posted by Vineet Kumar
सिंघवी ने कहा, 'कर्नाटक मामले में कोर्ट ने स्पीकर के लिए इस्तीफों पर फैसला लेने की कोई समयसीमा भी तय नहीं की थी।'
जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा, 'लेकिन इसके चलते फ्लोर टेस्ट को देर से करवाने को कोई इजाजत कोर्ट ने नहीं दी थी। हमने यह भी कहा था कि विधआयक सदन की कार्रवाई में जाने या न जाने का फैसला खुद ले सकते हैं।'
- March 19, 2020 11:43 AM (IST) Posted by Vineet Kumar
सिंघवी ने कहा, 'पूरी प्रकिया होती है। 2 हफ्ते लग सकते हैं?' सिंघवी ने बताया कि कर्नाटक मामले में सुप्रीम कोर्ट ने स्पीकर के अधिकार को किस तरह से अहमियत दी थी।
- March 19, 2020 11:37 AM (IST) Posted by Vineet Kumar
जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा, 'अगर आपने इस्तीफा नामंजूर किया तो विधायक व्हिप से बंध जाएंगे। अगर उन्होंने व्हिप का पालन नहीं किया तो आप फिर भी उन्हें अयोग्य करार दे सकते हैं। हम हॉर्स ट्रेडिंग को बढ़ावा नहीं देना चाहते। इसलिए जल्दी फ्लोर टेस्ट जरूरी होता है। आपके पास 22 इस्तीफे आए, आपने सिर्फ 6 स्वीकार किए। उनकी आपने क्या इनक्वायरी की है? आपको पास इस्तीफे कब आए? आपने ऑर्डर कब दिया इन पर?'
सिघवी ने कहा, 'एक चलते हुए सेशन में कोर्ट ने कभी फ्लोर टेस्ट का आदेश नहीं दिया। एक भी केस में नहीं। कानूनी रूप से ऐसा नहीं हो सकता।'
इसके बाद सिंघवी कोर्ट में इस्तीफा स्वीकार करने के नियम और प्रक्रिया पढ़ने लगे।
- March 19, 2020 11:37 AM (IST) Posted by Vineet Kumar
जस्टिस चंद्रचूड़ ने सवाल किया, 'इस्तीफे या अयोग्यता का फ्लोर टेस्ट से क्या संबंध? उसे क्यों रोका जाए?'
सिंघवी ने कहा, 'इसलिए कि इससे तय होगा कि अपनी पार्टी से विश्वासघात करने वाले को नई सरकार में क्या मिल सकेगा।'
- March 19, 2020 11:36 AM (IST) Posted by Vineet Kumar
एसजी तुषार मेहता ने कहा, 'सीएम एक तरफ बैठ गए हैं और स्पीकर कोर्ट में सारी राजनीतिक लड़ाई लड़ रहे हैं।'
मनिंदर सिंह ने कहा, 'हमें कोर्ट की बात स्वीकार है। वह सिर्फ फ्लोर टेस्ट को डिले कर रहे हैं।'
- March 19, 2020 11:36 AM (IST) Posted by Vineet Kumar
एसजी तुषार मेहता ने कहा, 'सीएम एक तरफ बैठ गए हैं और स्पीकर कोर्ट में सारी राजनीतिक लड़ाई लड़ रहे हैं।'
मनिंदर सिंह ने कहा, 'हमें कोर्ट की बात स्वीकार है। वह सिर्फ फ्लोर टेस्ट को डिले कर रहे हैं।'
- March 19, 2020 11:35 AM (IST) Posted by Vineet Kumar
जस्टिस गुप्ता ने कहा, 'अगर आप कह रहे हैं कि विधयकों को अपनी कॉन्स्टिचुएंसी में होना चाहिए तो क्या दिग्विजय सिंह को भी अपनी कॉन्स्टिचुएंसी में नहीं होना चाहिए?' इस पर सिंघवी ने जवाब दिया कि दिग्विजय महत्वपूर्ण नहीं हैं, मैं विधायकों को बंधक बनाए रखने की बात पर जिरह कर रहा हूं।
जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा, 'हम आपको एक स्वतंत्र ऑब्जर्वर देंगे।'
- March 19, 2020 11:32 AM (IST) Posted by Vineet Kumar
सिंघवी ने कहा, 'आप हमें 2 हफ्ते का वक्त दीजिए। बागी विधायकों को वापस घर आने दीजिए।'
जस्टिस गुप्ता ने पूछा कि क्या विधायक राज्यसभा चुनाव में व्हिप से बंधे होतो हैं, जिस पर सिंघवी ने हां में जवाब दिया।
- March 19, 2020 11:31 AM (IST) Posted by Vineet Kumar
जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा, 'संतुलन जरूरी है। उनको इस्तीफा देने का अधिकार है, आपको फैसला लेने का। हम बेंगलुरु या किसी और जगह पर एक ऑब्जर्वर की नियुक्ति कर देंगे। वे आपको उनसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कनेक्ट कर देंगे फिर आप फैसला ले सकते हैं। हमें कोई रास्ता निकालना है।'
- March 19, 2020 11:10 AM (IST) Posted by Vineet Kumar
जस्टिस चंद्रचूड ने पूछा कि विधायक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बात करेंगे तो क्या स्पीकर इस्तीफा स्वीकार कर लेंगे? इस पर सिंघवी ने जवाब दिया कि यह संभव नहीं है।
- March 19, 2020 11:07 AM (IST) Posted by Vineet Kumar
स्पीकर की तरफ से दलील देते हुए सिंघवी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट स्पीकर के अधिकार क्षेत्र में दखल नहीं दे सकता है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सिर्फ फ्लोर टेस्ट की बात कह रही है।
- March 19, 2020 11:06 AM (IST) Posted by Vineet Kumar
सिंघवी ने कहा कि विधायकों के इस्तीफे पर स्पीकर को फैसला लेने का अधिकार है। इसके जवाब में जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने पूछा कि अगर स्पीकर फैसला न लें तो क्या करना चाहिए?
- March 19, 2020 10:51 AM (IST) Posted by Vineet Kumar
कांग्रेस नेता और वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि स्पीकर के अधिकार में दखल करने की कोशिश की जा रही है। सिंघवी ने कहा कि सिर्फ फ्लोर टेस्ट का मंत्र जपा जा रहा है।
- March 19, 2020 10:49 AM (IST) Posted by Vineet Kumar
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है।
- March 19, 2020 10:11 AM (IST) Posted by Vineet Kumar
कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह कांग्रेस के बागियों से मिलने बेंगलुरु गए थे लेकिन बागी विधायकों ने उनसे मिलने से इनकार कर दिया। माना जा रहा है कि कमलनाथ आज बेंगलुरु जा सकते हैं।
- March 19, 2020 10:09 AM (IST) Posted by Vineet Kumar
बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने बीजेपी के 9 विधायकों के अलावा मध्य प्रदेश कांग्रेस विधायक दल की याचिकाओं पर सुनवाई गुरुवार सुबह 10:30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी थी।
- March 19, 2020 10:08 AM (IST) Posted by Vineet Kumar
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज फिर सुनवाई करेगा। आज सुनवाई का तीसरा दिन है। शिवराज ने मांग की है कि मध्य प्रदेश विधानसभा में फ्लोर टेस्ट कराया जाए।
- March 18, 2020 10:49 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi
सुप्रीम कोर्ट में मध्य प्रदेश के मामले पर सुनवाई थोड़ी देर के लिए टली, भाजपा और कांग्रेस ने दाखिल की हैं याचिकाएं
- March 18, 2020 10:48 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi
दिग्विजय ने किया भूख हड़ताल का ऐलान
दिग्विजय सिंह ने भूख हड़ताल का ऐलान कर दिया है। उनका कहना है कि जब तक उन्हें कांग्रेसी विधायकों से मिलने नहीं दिया जाएगा तब तक वे भूख हड़ताल करते रहेंगे।
- March 18, 2020 7:39 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi
साथ ही कांग्रेस ने भी विधायकों को बेंगलुरू में बंधक बनाने से जुड़ी एक याचिका दायर की है। आज इस मामले पर भी सुनवाई होनी है।
- March 18, 2020 7:39 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi
आज इस राजनीतिक ड्रामे का अहम दिन है। आज सुप्रीम कोर्ट शिवराज सिंह चौहान की फ्लोर टेस्ट कराने की मांग पर निर्णय देगा।
- March 18, 2020 7:37 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi
विधायकों से मिलने बैंगलुरू पहुंचे दिग्विजय सिंह, होटल रमाडा के बाहर धरने पर बैठे
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह आज पार्टी के बागी विधायकों से मिलने बैंगलुरू पहुंच गए हैं। विधायकों से मिलने की इजाजत नहीं मिलने पर दिग्विजय सिंह होटल रमाडा के बाहर धरने पर बैठ गए हैं।
- March 17, 2020 11:32 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi
फ्लोर टेस्ट पर कल सुबह 10.30 बजे होगी सुनवाई
- March 17, 2020 11:31 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi
सुप्रीम कोर्ट ने कमलनाथ सरकार और स्पीकर को भेजा नोटिस, कल फिर होगी सुनवाई
- March 17, 2020 10:14 AM (IST) Posted by Vineet Kumar
कांग्रेस के बागी विधायकों ने कहा कि मध्य प्रदेश में उनकी जान को खतरा है। उन्होंने कहा कि जब ज्योतिरादित्य सिंधिया पर हमला हो सकता है तो उन पर भी हो सकता है।
- March 17, 2020 10:10 AM (IST) Posted by Vineet Kumar
कांग्रेस के बागी विधायकों ने कहा कि सभी लोग अपनी मर्जी से आए हैं। उन्होंने कहा कि हम सब उपचुनाव के लिए भी तैयार हैं।
- March 17, 2020 10:09 AM (IST) Posted by Vineet Kumar
बागी विधायकों ने कमलनाथ पर हमला बोलते हुए कहा कि उनकी सरकार में हमारी कोई सुनवाई नहीं होती है। उन्होंने कहा कि सीएम के पास हमारी बात सुनने का वक्त नहीं होता, उनका सारा ध्यान छिंदवाड़ा पर होता है।
- March 17, 2020 10:09 AM (IST) Posted by Vineet Kumar
मध्य प्रदेश कांग्रेस के बागी विधायक एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए मुख्यमंत्री कमलनाथ पर हमला बोल रहे हैं। बागियों ने कहा कि वे बीजेपी जॉइन करने पर विचार कर रहे हैं।
- March 17, 2020 9:52 AM (IST) Posted by Vineet Kumar
मध्य प्रदेश में फ्लोर टेस्ट पर आज सुप्रीम कोर्ट फैसला ले सकता है। भाजपा की फ्लोर टेस्ट की मांग पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। भाजपा को उम्मीद है कि कर्नाटक की कहानी मध्य प्रदेश में दोहराई जाएगी।
- March 17, 2020 9:18 AM (IST) Posted by Vineet Kumar
17 मार्च को बहुमत परीक्षण करने से जुड़ी गवर्नर की चिट्ठी मिलने के कुछ ही घंटे बाद कमलनाथ खुद राजभवन जा पहुंचे। राज्यपाल से मुलाकात के बाद उनके जो तेवर दिखे, उससे साफ पता चल गया कि मंगलवार को भी गवर्नर का निर्देश सरकार नहीं मानेगी।
- March 17, 2020 8:51 AM (IST) Posted by Vineet Kumar
राज्यपाल लालजी टंडन ने तीसरी बार मध्य प्रदेश सरकार और स्पीकर को पत्र लिखकर कहा कि मंगलवार को फ्लोर टेस्ट करवाया जाए। इस लिहाज से आज का दिन बेहद अहम है। सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई और मध्य प्रदेश में होने वाली हलचल पर नजर बनी रहेगी।
- March 17, 2020 8:51 AM (IST) Posted by Vineet Kumar
मध्य प्रदेश के राज्यपाल के आदेश के मुताबिक सोमवार को विधानसभा में फ्लोर टेस्ट होना था लेकिन विधानसभा स्पीकर ने 26 मार्च तक कोरोना वायरस के चलते सदन की कार्यवाही रोकने का फैसला ले लिया। इसके बाद बीजेपी सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई। आज इस मामले की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है।
- March 16, 2020 1:46 PM (IST) Posted by Vineet Kumar
गवर्नर के सामने बीजेपी विधायकों की परेड के बाद शिवराज की याचिका पर अब कल सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट।
- March 16, 2020 1:39 PM (IST) Posted by Vineet Kumar
सुप्रीम कोर्ट मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की 12 घंटों के भीतर विश्वास मत कराने संबंधी याचिका पर मंगलवार को सुनवाई करने पर सहमत।
- March 16, 2020 1:36 PM (IST) Posted by Vineet Kumar
बीजेपी नेता नरोत्तम मिश्रा ने कहा, 'सरकार ने नियमों का उल्लंघन किया है। स्पीकर ने विधानसभा में फ्लोर टेस्ट नहीं कराया। बीजेपी विधायकों ने आज राज्यपाल के सामने परेड की।'
- March 16, 2020 1:25 PM (IST) Posted by Vineet Kumar
गवर्नर लालजी टंडन ने विधायकों को आश्वस्त किया कि वे निश्चिंत रहे। उन्होंने विधायकों से कहा कि उनके अधिकारों का हनन नहीं होगा।
- March 16, 2020 1:24 PM (IST) Posted by Vineet Kumar
राज्यपाल लालजी डंडन ने विधायकों से पूछा कि क्या वे अपनी मर्जी से आए हैं। इसपर विधायकों ने हां में जवाब दिया।
- March 16, 2020 1:18 PM (IST) Posted by Vineet Kumar
बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा में आज फ्लोर टेस्ट नहीं होने से नाराज बीजेपी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। शिवराज ने कहा कि सरकार ने गवर्नर के आदेश का पालन नहीं किया। उन्होंने कहा कि वह गवर्नर के सामने विधायकों की परेड करा रहे हैं।
- March 16, 2020 1:17 PM (IST) Posted by Vineet Kumar
बीजेपी विधायकों के साथ राजभवन पहुंचे शिवराज सिंह चौहान। गवर्नर लालजी टंडन से की मुलाकात।
- March 16, 2020 12:35 PM (IST) Posted by Vineet Kumar
शिवराज सिंह चौहान ने याचिका में सुप्रीम कोर्ट से फ्लोर टेस्ट की मांग की है। बता दें कि कोरोना वायरस का हवाला देकर मध्य प्रदेश विधानसभा के स्पीकर ने सदन को 26 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया है।
- March 16, 2020 12:32 PM (IST) Posted by Vineet Kumar
मध्य प्रदेश का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा। बीजेपी ने फ्लोर टेस्ट न होने पर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दी।
- March 16, 2020 12:03 PM (IST) Posted by Vineet Kumar
विधानसभा की कार्यवाही स्थगित होने के बाद भी बीजेपी विधायक सदन में मौजूद हैं और नारेबाजी कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आज फ्लोर टेस्ट नहीं होने से नाराज बीजेपी कोर्ट जा सकती है।
- March 16, 2020 11:47 AM (IST) Posted by Gaurav Shukla
कोरोना वायरस की वजह से एमपी विधानसभा की कार्यवाही 26 मार्च तक के लिए स्थगित
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप की वजह से मध्य प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही 26 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी गई है। कोरोना की वजह से कमलनाथ सरकार को फ्लोर टेस्ट से फिलहाल राहत मिल गई है। स्पीकर ने मध्य प्रदेश विधानसभा को 26 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया है।
- March 16, 2020 11:33 AM (IST) Posted by Vineet Kumar
मध्य प्रदेश विधानसभा में जोरदार हंगामे के बीच सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों की तरफ से नारेबाजी की जा रही है। हंगामे को देखते हुए स्पीकर ने सदन की कार्यवाही को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।
- March 16, 2020 11:31 AM (IST) Posted by Vineet Kumar
राज्यपाल लालजी टंडन का अभिभाषण बहुत ही संक्षिप्त रहा और उन्होंने सिर्फ 2 मिनट में अपना भाषण समाप्त कर दिया और फिर वहां से चले गए। राज्यपाल ने शांतिपूर्ण तरीके से संसदीय परम्पराओं और जिम्मेदारियों को बनाए रखने की अपील की।
- March 16, 2020 11:30 AM (IST) Posted by Vineet Kumar
राज्यपाल का अभिभाषण शुरू होने से पहले ही विपक्ष ने टोकटाकी शुरू कर दी। बीजेपी नेता नरोत्तम मिश्रा ने कहा, 'आपने अपने पत्र में जिक्र किया था कि सरकार अल्पमत है। तो क्या आप इसी अल्पमत की सरकार का अभिभाषण पढ़ने आए हैं?' राज्यपाल के अभिभाषण पढ़ने के तुरंत बाद विपक्ष ने फिर से टोकाटाकी शुरू कर दी। इस पर सत्ता पक्ष के लोगों ने राज्यपाल का सम्मान करने की अपील की।
- March 16, 2020 11:21 AM (IST) Posted by Vineet Kumar
संविधान के मुताबिक सत्र चले। प्रदेश की स्थिति को देखते हुए सभी सदस्य नियमों का पालन करें: राज्यपाल लालजी टंडन
- March 16, 2020 11:18 AM (IST) Posted by Vineet Kumar
राज्यपाल लालजी टंडन का अभिभाषण शुरू हुआ।
- March 16, 2020 11:16 AM (IST) Posted by Vineet Kumar
मध्य प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई। थोड़ी देर में होगा राज्यपाल का अभिभाषण। आपको बता दें कि आज राज्यपाल के अभिभाषण के बाद विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत होगी।
- March 16, 2020 11:05 AM (IST) Posted by Vineet Kumar
विधानसभा में मौजूद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं अन्य विधायक
- March 16, 2020 11:03 AM (IST) Posted by Vineet Kumar
सीएम कमलनाथ ने राज्यपाल को पत्र लिखकर फ्लोर टेस्ट रोकने की मांग की। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थिति में फ्लोर टेस्ट कराना अलोकतांत्रिक होगा।
- March 16, 2020 10:46 AM (IST) Posted by Vineet Kumar
बीजेपी के विधायक विधानसभा पहुंच चुके हैं। एक बस में शिवराज सिंह चौहान आगे की सीट पर बैठे थे तो दूसरी बस में नरोत्तम मिश्रा आगे की सीट पर दिखे।
- March 16, 2020 10:44 AM (IST) Posted by Vineet Kumar
कांग्रेस और बीजेपी के विधायक विधानसभा में पहुंच रहे हैं। मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ विधानसभा पहुंचे। कोरोना की वजह से सभी के चेहरे पर मास्क।
- March 16, 2020 10:44 AM (IST) Posted by Vineet Kumar
बीजेपी विधायक तीन बसों में सवार होकर विधानसभा पहुंचे हैं। विधायकों के साथ बीजेपी नेता और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद हैं।
- March 16, 2020 10:43 AM (IST) Posted by Vineet Kumar
होटल आमेर ग्रीन में रुके हुए बीजेपी विधायक विधानसभा पहुंच चुके हैं। बीजेपी नेता नरोत्तम मिश्रा भी विधायकों के साथ बस में मौजूद थे। बीजेपी आज ही फ्लोर टेस्ट की मांग कर रही है।
- March 16, 2020 10:43 AM (IST) Posted by Vineet Kumar
हम फ्लोर टेस्ट का सामना करने के लिए तैयार हैं, लेकिन फ्लोर पूरा नहीं हुआ है। कांग्रेस के 16 विधायकों को गायब कर दिया गया है, जिसके बारे में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गृह मंत्री अमित शाह को सूचना दी है: पीसी शर्मा, कांग्रेस मंत्री
- March 16, 2020 9:18 AM (IST) Posted by Vineet Kumar
मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार में मंत्री पीसी शर्मा ने कहा- कांग्रेस के बागी विधायक जो बेंगलुरु में हैं, उनको सम्मोहित और प्रताड़ित किया जा रहा है। कुछ लोग उन्हें राज्य में आने नहीं दे रहे हैं, उनके परिवारों को परेशान किया जा रहा है।
- March 16, 2020 9:17 AM (IST) Posted by Vineet Kumar
पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान बीजेपी विधायकों से मिलने के लिए भोपाल के आमेर ग्रीन होटल पहुंचे हैं। उनके साथ बीजेपी नेता नरोत्तम मिश्रा भी मौजूद हैं। भोपाल पहुंचने के बाद बीजेपी विधायकों के परिजन भी उनसे मिलने के लिए आमेर ग्रीन होटल में आ रहे हैं।
- March 16, 2020 8:11 AM (IST) Posted by Vineet Kumar
मध्य प्रदेश में विपक्ष के नेता गोपाल भार्गव ने कहा, राज्यपाल ने फ्लोर टेस्ट का आदेश दिया लेकिन कांग्रेस ने कार्यसूची में इसका जिक्र नहीं किया। हम यह मामला उठाएंगे कि स्पीकर को राज्यपाल की बात माननी चाहिए।
- March 16, 2020 8:10 AM (IST) Posted by Vineet Kumar
आज 11 बजे से मध्य प्रदेश में विधानसभा की कार्यवाही शुरू होनी है। बीजेपी के सभी विधायकों को आमेर ग्रीन होटल में ठहराया गया है
- March 16, 2020 8:10 AM (IST) Posted by Vineet Kumar
मध्य प्रदेश विधानसभा के आसपास धारा 144 लागू की गई। जुलूस पर सुरक्षा कारणों से प्रतिबंध लगाया गया।
- March 16, 2020 7:58 AM (IST) Posted by Vineet Kumar
- March 16, 2020 7:58 AM (IST) Posted by Vineet Kumar
सीएम कमलनाथ ने कहा, बीजेपी के पैदा किए संकट में कांग्रेस की जीत होगी
मध्य प्रदेश में जारी सियासी ऊहापोह की स्थिति के बीच मुख्यमंत्री कमल नाथ ने दावा किया है कि 'भाजपा द्वारा अनैतिक और असंवैधानिक रूप से पैदा किए गए संकट के इस दौर में जीत हमारी (कांग्रेस की) होगी, हर हाल में होगी, हम सब एकजुट हैं। लोकतंत्र और प्रजातंत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए हमारा मनोबल शीर्ष पर है।'
मुख्यमंत्री आवास पर रविवार की रात को हुई विधायक दल की बैठक में कमल नाथ ने कहा, 'सभी पूछते हैं कि मैं संकट के इस दौर में भी मुस्कुरा क्यों रहा हूं, तो वो इसलिए कि हमारी हर हाल में जीत होगी। हम सब एकजुट हैं, मुझे अपने विधायकों पर पूरा विश्वास है और मेरी मुस्कुराहट के पीछे आप सबके चेहरों पर दिख रही मुस्कुराहट है।'
मुख्यमंत्री ने कहा, 'हमारे विधायक जयपुर गए, हमने उन्हें बंधन में नहीं भेजा, हमने उन्हें इसलिए भेजा कि वे एक परिवारिक माहौल में एक साथ रहें। हमारे विधायक वहां घूमते रहे, मोबाइल का उपयोग बगैर रोक-टोक के करते रहे। वहीं भाजपा के नेता दिल्ली के इशारे पर कांग्रेस के विधायकों को बेंगलुरू में आज भी बंधक बनाकर रखे हुए हैं। उन्हें परिवार तक से बात करने की इजाजत नहीं है।'
- March 16, 2020 7:53 AM (IST) Posted by Vineet Kumar
गवर्नर से मिलने के बाद सीएम कमलनाथ ने कहा, ‘राज्यपाल ने मुझसे कहा कि विधानसभा की कार्यवाही सुचारू रूप से संचालित की जाए। इसलिए मैंने उनसे कहा कि मैं सोमवार सुबह इस बारे में स्पीकर से बात करूंगा।’ राज्यपाल के निर्देशानुसार सदन में शक्ति परीक्षण सोमवार को कराये जाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि 'इस बारे में स्पीकर कोई फैसला लेंगे।'
- March 16, 2020 7:52 AM (IST) Posted by Vineet Kumar
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने रविवार देर रात राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात की। राजभवन से देर रात करीब 12 बज कर 20 मिनट पर बाहर आते हुए कमलनाथ ने संवाददाताओं से कहा कि राज्यपाल ने उन्हें चर्चा के लिए बुलाया था।