मध्य प्रदेश में जारी घोर राजनीतिक संकट के बीच राज्य की कमलनाथ सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। आज हुई केबिनेट मीटिंग में सरकार ने राज्य में तीन नए जिलों को मंजूरी प्रदान कर दी है। ये जिले हैं मैहर, चाचौड़ा और नागदा। इसके साथ ही प्रदेश में जिलों की संख्या बढ़कर 55 हो गई है। इससे पहले 1 अक्टूबर 2018 को टीकमगढ़ से अलग कर नेवाड़ी को राज्य का 52वां जिला घोषित किया गया था।