A
Hindi News मध्य-प्रदेश अगर किसी ने हिंदू देवी-देवताओं को अपमानित किया तो उसकी जगह जेल में होगी: नरोत्तम मिश्रा

अगर किसी ने हिंदू देवी-देवताओं को अपमानित किया तो उसकी जगह जेल में होगी: नरोत्तम मिश्रा

राज्य सरकार के प्रवक्ता नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से विभाजनकारी राजनीति कर देश को बांटने की कोशिश करती आई है।

अगर किसी ने हिंदू देवी-देवताओं को अपमानित किया तो उसकी जगह जेल में होगी: नरोत्तम मिश्रा- India TV Hindi Image Source : PTI अगर किसी ने हिंदू देवी-देवताओं को अपमानित किया तो उसकी जगह जेल में होगी: नरोत्तम मिश्रा

Highlights

  • दिग्विजय सिंह ने कुणाल कामरा और मुनव्वर फारूकी को दिया भोपाल में शो करने का न्योता
  • नरोत्तम मिश्रा ने दी प्रतिक्रिया, कहा- हिंदू देवी-देवताओं को अपमानित किया तो जेल में होगी जगह
  • नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर विभाजनकारी राजनीति कर देश को बांटने की कोशिश का आरोप लगाया

भोपाल: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) द्वारा हास्य कलाकार कुणाल कामरा (Kunal Kamra) और मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) को भोपाल में अपने हास्य कार्यक्रम आयोजित करने का न्योता देने के एक दिन बाद मंगलवार को मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने कहा कि अगर किसी ने हिंदू देवी-देवताओं को अपमानित करने वाला कार्यक्रम किया तो उसका स्थान सिर्फ जेल ही होगा। 

उन्होंने कहा कि किसी को भी किसी भी कीमत पर समाज के किसी भी वर्ग की भावनाओं से खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित राज्य में विपक्ष पर बांटने वाली राजनीति करने का आरोप लगाते हुए नरोत्तम मिश्रा ने संवाददाताओं से कहा कि दिग्विजय सिंह को कॉमेडी शो आयोजित कराने के बजाय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को आमंत्रित करना चाहिए।

राज्य सरकार के प्रवक्ता नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से विभाजनकारी राजनीति कर देश को बांटने की कोशिश करती आई है। हिंदू और हिंदुत्ववादियों को लेकर दिया गया राहुल गांधी का बयान भी इसी की एक कड़ी है। मिश्रा ने कहा, ‘‘राहुल, आज देश की जनता आपको और आपकी पार्टी को अच्छी तरह समझकर पूरी तरह खारिज कर चुकी है।’’ 

गौरतलब है कि दिग्विजय ने सोमवार को ट्वीट किया था, ‘‘मैं कुणाल तुम्हारे और मुनव्वर के लिए भोपाल में कार्यक्रम आयोजित करता हूं। सारी जिम्मेदारी मेरी होगी। शर्त एक होगी, हास्य का विषय केवल दिग्विजय सिंह होगा। इसमें तो संघियों को एतराज नहीं होना चाहिए। आओ डरो मत। अपनी सुविधानुसार तारीख और समय दो। तुम्हारी सभी शर्तें मंजूर हैं।’’