भोपाल: मध्य प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण से दो और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 3,793 हो गयी है। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी के 228 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 2,54,085 तक पहुंच गयी। मध्य प्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से भोपाल और दमोह में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।’’
उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 924 मौत इंदौर में हुई हैं, जबकि भोपाल में 606, उज्जैन में 104, सागर में 149, जबलपुर में 250 एवं ग्वालियर में 223 लोगों की मौत हुई हैं। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।’’ अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में मंगलवार को कोविड-19 के 23 नये मामले इंदौर में आये, जबकि भोपाल में 81 नये मामले आये।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 2,54,085 संक्रमितों में से अब तक 2,47,073 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 3,219 मरीज़ों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को 518 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या मंगलवार को घटकर 1,77,266 हो गयी जो कुल मामलों का करीब 1.60 प्रतिशत है। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि पिछले 24 घंटों में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 6,916 की कमी आयी है।
बयान के अनुसार, ‘‘प्रति दस लाख आबादी पर उपचाराधीन मरीजों की संख्या दुनिया में सबसे कम (128) है। जर्मनी, रूस, ब्राजील, इटली, ब्रिटेन और अमेरिका में प्रति दस लाख जनसंख्या पर ऐसे मामले बहुत अधिक हैं।" मंत्रालय ने कहा कि वैश्विक महामारी के खिलाफ अपनी लड़ाई में भारत ने एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर पार कर लिया है और मंगलवार को नए मामलों की संख्या घटकर 10,000 से नीचे आ गयी।