A
Hindi News मध्य-प्रदेश मध्य प्रदेश में सामने आए कोरोना वायरस के 12384 नए मामले, अपनों की मौत के गम में बहू ने की आत्महत्या

मध्य प्रदेश में सामने आए कोरोना वायरस के 12384 नए मामले, अपनों की मौत के गम में बहू ने की आत्महत्या

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस से 75 और व्यक्तियों की मौत हुई है। प्रदेश में इस बीमारी से जान गंवाने वालों की संख्या 4,863 हो गयी है। पिछले 24 घंटों में इस बीमारी के 12,384 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 4,59,195 तक पहुंच गयी।

MP's COVID-19 count grows by 12,384, death toll by 75- India TV Hindi Image Source : PTI मध्य प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 75 और व्यक्तियों की मौत हुई है।

भोपाल: मध्य प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 75 और व्यक्तियों की मौत हुई है। प्रदेश में अब तक इस बीमारी से जान गंवाने वालों की संख्या 4,863 हो गयी है। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी के 12,384 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 4,59,195 तक पहुंच गयी। यह जानकारी मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आज कोविड-19 के 1781 नये मामले इंदौर में आये, जबकि भोपाल में 1729, ग्वालियर में 1190 एवं जबलपुर में 803 नये मामले आये। 

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में कुल 4,59,195 कोरोना संक्रमितों में से अब तक 3,69,375 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 84,957 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। उन्होंने कहा कि आज 9620 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। वहीं, देवास में छह दिन के अंदर कोरोना वायरस से 75 वर्षीय एक महिला एवं उसके दो बेटों सहित एक परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। इससे दुखी होकर इस महिला की छोटी बहू ने बुधवार को कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 

पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक यह घटना अग्रवाल समाज, देवास के अध्यक्ष बालकिशन गर्ग के घर में हुई जिनकी खुद की तबीयत भी अत्यधिक खराब है। सूत्रों ने बताया कि सबसे पहले बालकिशन की पत्नी चंद्रकला को कोरोना संक्रमण हुआ और 14 अप्रैल को उनकी मौत हो गई, इसके ठीक दो दिन बाद उनके बड़े बेटे संजय ने भी कोरोना के कारण दम तोड़ दिया, जबकि 19 अप्रैल को छोटे पुत्र स्वप्नेश की भी कोरोना से मौत हो गई। 

सूत्रों के मुताबिक बालकिशन की छोटी बहू रेखा गर्ग सास, पति एवं जेठ की मौत को सहन नहीं कर सकी, अवसाद की वजह से उसने बुधवार सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बालकिशन के बड़े बेटे की पत्नी हादसे के चलते सदमे में है। नगर पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह चौहान ने बताया कि रेखा गर्ग द्वारा आत्महत्या करने की सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा। उन्होंने कहा कि शव का पोस्टमॉर्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। 

ये भी पढ़ें