MP Weather Update: मध्य प्रदेश में भारी बारिश हो रही है और अगले 24 घंटे के लिए भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है। हालात ये हैं कि उज्जैन संभाग और राजगढ़ जिले के लिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा ये चेतावनी दी गई है कि नर्मदापुरम, ग्वालियर, इंदौर और भोपाल संभाग के कुछ जिलों में अति भारी बारिश हो सकती है। वहीं सागर, चंबल और जबलपुर संभाग में भी भारी बारिश हो सकती है। भोपाल भी अलर्ट पर है। नदियां उफान पर हैं और लोगों को नदियों के पास जाने के लिए मना किया गया है। नर्मदापुरम में नर्मदा नदी खतरे के निशान से ऊपर है और सुखतवा पुल पर पानी पहुंच चुका है। भोपाल-नागपुर हाईवे करीब 24 घंटे से बंद चल रहा है।
स्कूलों में छुट्टी
राज्य में भारी बारिश और बाढ़ की आशंका से भोपाल समेत 12 जिलों के स्कूलों में आज छुट्टी कर दी गई है। इंदौर, रतलाम, उज्जैन, विदिशा, सागर, राजगढ़, अशोकनगर, नर्मदापुरम, आगर मालवा, देवास और शिवपुरी जिले में आज (मंगलवार) छुट्टी घोषित है।
आज भी तेज बारिश
मौसम विभाग का कहना है कि राज्य में मंगलवार यानी आज भी मूसलाधार बारिश होगी। भोपाल-इंदौर में 8 इंच बारिश हो सकती है, वहीं ग्वालियर-नर्मदापुरम संभाग में भी तेज बारिश होगी। शाजापुर, उज्जैन, रतलाम, आगर, मंदसौर, नीमच, देवास और राजगढ़ में भी अति भारी बारिश होगी। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि यहां पर 4 इंच से ज्यादा बारिश होने की संभावना है।
बारिश की वजह से डैम टूटा
मध्य प्रदेश में हो रही मूसलाधार बारिश का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि विदिशा में एक साल पहले बना स्टॉप डैम भारी बारिश से फूट गया है। रायसेन में तो 163 गांव बाढ़ की आशंका से डरे हुए हैं। विदिशा के 100 गांव के लोग भी बाढ़ से सहमे हुए हैं। विदिशा में तो हालात ये है कि लोगों को बाढ़ से बचाने के लिए प्रशासन ने हेलिकॉप्टर की मांग की है। दरअसल विदिशा जिले के गंजबासौदा के समदपुर गांव और त्योंदा के हथवास गांव के लोग बाढ़ से परेशान हैं। ऐसे में प्रशासन ने कहा है कि उन्हें एयरलिफ्ट करने के लिए हेलिकॉप्टर दिया जाए। यहां करीब 100 लोग बाढ़ में फंसे हैं।