A
Hindi News मध्य-प्रदेश एमपी: ग्वालियर में हिस्ट्रीशीटर की सरेआम गुंडागर्दी का VIDEO, क्लीनिक में घुसकर डॉक्टर के सीने पर रखा चाकू

एमपी: ग्वालियर में हिस्ट्रीशीटर की सरेआम गुंडागर्दी का VIDEO, क्लीनिक में घुसकर डॉक्टर के सीने पर रखा चाकू

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक हिस्ट्रीशीटर ने क्लीनिक में घुलकर खुलेआम डॉक्टर के साथ गुंडागर्दी की और उनके सीने पर चाकू लगा दिया। इसका वीडियो भी सामने आया है।

Gwalior- India TV Hindi Image Source : INDIA TV डॉक्टर को धमकाता हिस्ट्रीशीटर

ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं और उन्हें पुलिस का कोई खौफ नहीं है। ताजा मामला ग्वालियर के कंपू थाना क्षेत्र के तेली की बजरिया का है। यहां एक हिस्ट्रीशीटर का खुलेआम डॉक्टर के साथ गुंडागर्दी का वीडियो सामने आया है।

क्या है पूरा मामला?

ग्वालियर में एक हिस्ट्रीशीटर ने डॉक्टर के क्लीनिक में घुसकर उसके सीने पर चाकू लगाया और उसे धमकाते हुए टेरर टैक्स मांगा। हिस्ट्रीशीटर की पहचान विवेक शर्मा के रूप में हुई है। विवेक शर्मा पर हत्या सहित 28 आपराधिक मामले दर्ज हैं। 

विवेक शर्मा दिनदहाड़े डॉक्टर के.के.गुप्ता के क्लीनिक पर पहुंचा और उनके सीने पर चाकू अड़ा दिया। इसके बाद विवेक ने डॉक्टर को धमकाया और उनसे टेरर टैक्स मांगा। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें विवेक शर्मा डॉक्टर को धमकाते हुए दिख रहा है।

बता दें कि ग्वालियर शहर के पत्तल वाली गली गुब्बारा फाटक के रहने वाले कमल किशोर गुप्ता आयुर्वेदिक डॉक्टर हैं और उनकी कंपू थाना क्षेत्र के तेली बजरिया के पास के.के.गुप्ता के नाम से क्लीनिक बना हुआ है। बीते 2 दिनों से एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश विवेक शर्मा डॉक्टर के क्लीनिक में घुसकर अपनी गुंडागर्दी दिख रहा है। डॉक्टर के.के.गुप्ता ने बताया कि दो दिन पहले वह अपनी क्लीनिक पर मरीज देख रहे थे। तभी इसी बीच विवेक शर्मा नाम का गुंडा उनके क्लीनिक में आया और गुंडागर्दी दिखाने लगा। 

जब उन्होंने विरोध किया तो आरोपी ने उनसे मारपीट करने का प्रयास किया। पेशेंट के सामने गालियां दीं। इतना ही नहीं अगले दिन फिर आकर विवेक ने गालियां देते हुए डॉक्टर के सीने पर चाकू अड़ा दिया और डॉक्टर को धमका कर टेरर टैक्स मांगने लगा। तभी डॉक्टर क्लीनिक से बाहर की तरफ भागे और अपनी जान बचाने का प्रयास किया। 

लेकिन बदमाश उनके पीछे चाकू लेकर दौड़ा और किसी तरह डॉक्टर ने अपनी जान बचाई। इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो क्लीनिक में मौजूद किसी व्यक्ति ने बना लिया। गुंडागर्दी करने वाले गुंडे पर हत्या सहित 28 अन्य आपराधिक मामले भी दर्ज हैं। इस घटना के बाद डॉक्टर दहशत में है। आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है। डॉक्टर का कहना है जब तक अपराधी नहीं पकड़ा जाएगा तब तक उनकी जान को खतरा है और वह कभी भी उनके साथ किसी भी वारदात को अंजाम दे सकता है। फिलहाल डॉक्टर ने आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत की है, वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। (इनपुट: भूपेंद्र भदौरिया)