भोपाल: मध्य प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 9,715 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 6,81,478 तक पहुंच गयी। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से प्रदेश में 81 और लोगों की मौत हुई है जबकि प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 6,501हो गयी है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में सोमवार को कोविड-19 के 1627 नये मामले इंदौर में आये, जबकि भोपाल में 1498, ग्वालियर में 695 एवं जबलपुर में 540 नये मामले आये। अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में कुल 6,81,478 संक्रमितों में से अब तक 5,63,754 मरीज स्वस्थ हो गये हैं और 1,11,223 मरीजों का इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि सोमवार को कोविड-19 के 7,324 रोगी स्वस्थ हुए हैं।
वहीं, भोपाल स्थित सरकारी हमीदिया अस्पताल की छठी मंजिल से कोरोना वायरस संक्रमित 50 वर्षीय व्यक्ति ने कथित तौर पर सोमवार शाम को छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने इसकी जानकारी दी । कोहेफिजा पुलिस थाना प्रभारी अनिल वाजपेयी ने बताया कि मरने वाले की पहचान रईस शेख के रूप में की गई है और वह सीहोर जिले के रेहटी का रहने वाला था।
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमित होने के बाद वह इस अस्पताल में एक दिन पहले रविवार की सुबह ही भर्ती हुआ था। वाजपेयी ने बताया कि वह कोरोना के जनरल वार्ड में भर्ती था। उन्होंने बताया कि वह सोमवार शाम करीब साढ़े पांच बजे छठी मंजिल पर गया और वहां से नीचे कूद गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने कहा कि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि उसने ऐसा कठोर कदम क्यों उठाया।
ये भी पढ़ें